लालबाग के लोगों ने मंडी हटवाने को लेकर किया प्रदर्शन

लोनी, । सब्जी मंडी की गंदगी और मंडी के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से त्रस्त लालबाग कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार सुबह एक घंटे तक प्रदर्शन किया,

लालबाग के लोगों ने मंडी हटवाने को लेकर किया प्रदर्शन

लोनी, । सब्जी मंडी की गंदगी और मंडी के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण से
त्रस्त लालबाग कॉलोनी के लोगों ने मंगलवार सुबह एक घंटे तक प्रदर्शन किया,

लेकिन उनकी सुनवाई
को कोई अधिकारी नहीं पहुंचा।

पीड़ितों ने मीडियाकर्मियों को अपनी समस्या बताकर मदद की गुहार
लगाई है।


लालबाग कॉलोनी और दिल्ली सीमा के बीच जीडीए के 150 फुट मास्टर प्लान रोड की जगह पड़ी है।
सन 2002 में नगर पालिका ने इस स्थान पर अस्थाई सब्जी मंडी को लगवा दिया था, तभी से यहां


फल और सब्जी मंडी चल रही है। मंडी में खरीद फरोख्त करने वाले किसान और दुकानदार अपने
वाहनों को लालबाग कॉलोनी में घरों के सामने खड़ा कर देते हैं। वहीं, सब्जी के पत्ते और अन्य गंदगी


को सड़क पर डाल देते हैं। घरों के सामने अतिक्रमण के कारण कॉलोनी के लोग मुख्य दरवाजा भी
नहीं खोल पाते हैं। वहीं, गंदगी से उठ रही दुर्गंध के बीच जीवन यापन को विवश हैं।


कॉलोनी के लोग वर्षों से मंडी को यहां से हटवाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए जनपद के बहुत से
अधिकारियों को शिकायत पत्र दे चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस कारण वह


कॉलोनी से पलायन की चेतावनी दे रहे हैं। सोमवार से कॉलोनी के बहुत से लोगों ने घरों के बार
मकान बिकाऊ का बोर्ड लगवा दिया है और मंगलवार को एक घंटे प्रदर्शन भी किया।