जेवर में अवैध प्लॉट पर बुलडोजर चलाया

जेवर, 27 सितंबर यमुना विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने मंगलवार को जेवर में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

जेवर में अवैध प्लॉट पर बुलडोजर चलाया

जेवर, । यमुना विकास प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने
मंगलवार को जेवर में अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

यहां भूमाफिया ने
निर्माण करवा दिया था।


यमुना विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन और
पुलिस टीम जेवर पहुंची। सबसे पहले जेवर बांगर के गांव सहाबनगर प्रज्ञान पब्लिक स्कूल के पीछे


और गांव कानीगढ़ी रोड प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बराबर में भूमाफिया द्वारा 70 हजार
वर्ग मीटर जमीन पर काटी गई अवैध कॉलोनी को सात जेसीबी मशीनों की मदद से ढहा दिया। इस


दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएएफ और पीएसी के जवान भी मौजूद रहे।
ओएसडी ने बताया कि भूमाफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जेवर क्षेत्र में काटी गई अवैध


कॉलोनी को चिहि्नत कर कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके अलावा बुधवार को मथुरा में
कालोनाइजर के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध निर्माण को गिराया जाएगा।