लिव इन में रह रही महिला की पार्टनर से झगडे के बाद हुई मौत
नोएडा, 3 वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद एक महिला लिव इन में एक व्यक्ति के साथ रह रही थी। रात दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट हो गई।
लिव इन में रह रही महिला की पार्टनर से झगडे के बाद हुई मौत
नोएडा, 3 वर्ष पूर्व पति की मौत के बाद एक महिला लिव इन में एक व्यक्ति
के साथ रह रही थी। रात दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा और मारपीट हो गई। इस दौरान लिव
इन में रह रही महिला की मौत हो गई। सूचना पर थाना सेक्टर 39 पुलिस पहुंची और उसने शव को
कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
नोएडा कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 39 पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 42 की झुग्गी
झोपड़ी में रहने वाली महिला विनीता (50 वर्ष) के पति लव कुश की मृत्यु करीब 3 वर्ष पूर्व हो गई
थी। पति की मौत के बाद विनीता लिव इन में गौतम पुत्र गोविंद निवासी हटक कॉलोनी थाना
मुर्शिदाबाद जिला फरक्का पश्चिम बंगाल के साथ झुग्गी झोपड़ी में रहने लगी।
मंगलवार देर रात
विनीता और गौतम में किसी बात को लेकर आपस में जबरदस्त झगड़ा हुआ। इस दौरान दोनों में
मारपीट हो गई मारपीट के दौरान विनीता को गंभीर चोट लगी जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
महिला की मौत की सूचना मिलने पर थाना सेक्टर 39 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गौतम
को हिरासत में लिया। पुलिस ने मृतृका विनीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस
मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए गौतम से पूछताछ कर रही है।
Read this also:FAKE-CALL-के-जरीये-Crime-Branch-Officer-बनके-Froud-करने-की-कोशिश