विद्यामंदिर क्लासेज ने एनसीआर में बढ़ाया अपना दायरा

ग्रेटर नोएडा: जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करीब चार दशक से छात्रों को तैयार कर रहे विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) ने एनसीआर क्षेत्र में अपने दायरे को और बढ़ा दिया है

विद्यामंदिर क्लासेज ने एनसीआर में बढ़ाया अपना दायरा

ग्रेटर नोएडा: जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करीब चार दशक से छात्रों को तैयार कर रहे विद्यामंदिर क्लासेज (वीएमसी) ने एनसीआर क्षेत्र में अपने दायरे को और बढ़ा दिया है. देश के सबसे विश्वसनीय कोचिंग संस्थान वीएमसी ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट/नोएडा एक्सटेंशन में मंगलवार को अपने ऑफलाइन सेंटर का शुभारंभ किया है.

ये नया सेंटर नोएडा एक्सटेंशन में गौर सिटी-2 के 14वें एवेन्यू हाई स्ट्रीट में खोला गया है. देश के बड़े मेडिकल कॉलेज और आईआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का सपना देखने वाले छात्रों के लिए ये सेंटर दूसरे घर की तरह है.

उद्घाटन समारोह की मेजबानी वीएमसी के सह-संस्थापक श्याम मोहन गुप्ता और संदीप मेहता ने की. इस अवसर पर वीएमसी के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार, वीएमसी के सीएफओ महेश बठला और प्रसिद्ध सरोद वादक आयुष मोहन भी उपस्थित थे.

वीएमसी के सह-संस्थापक श्याम मोहन गुप्ता ने इस मौके पर कहा, ''वीएमसी का पहला सिद्धांत स्टूडेंट फर्स्ट रहता है, जहां उम्मीदों को पूरा करने के लिए एक दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ अपने मिशन को आगे बढ़ाया जाता है. वीएमसी अपने समर्पण में अटल रहता है. वीएमसी न केवल आईआईटी और नीट कॉलेजों में अच्छी रैंक प्राप्त करने के छात्रों के सपनों को पूरा करने में मदद करता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि जो छात्र शुरू में बड़े संस्थानों तक नहीं पहुंच पाते, वे बिना किसी पछतावे के दूसरे प्रयास के लिए वीएमसी में लौट सकते हैं. ऐसे छात्रों को वीएमसी बेहतरीन शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ता है, जिससे उनमें विश्वास पैदा होता है कि वीएमसी ही उनके सपनों को पूरा करने लिए गाइड कर सकता है.''

गौर सिटी में खोले गए इस सेंटर में अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा तो है ही, साथ ही एक्सपीरियंस फैकल्टी और उच्च शिक्षा प्राप्त टीम है. ऐसे शानदार माहौल में छात्रों को बेहतर कोचिंग तो मिलेगी ही, साथ ही पॉजिटिव एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

विद्यामंदिर क्लासेज के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने इस मौके पर कहा, ''इस नए सेंटर के शुभारंभ के साथ, छात्रों को अब क्वालिटी कोचिंग के लिए दिल्ली या किसी अन्य शहर में नहीं जाना पड़ेगा. सेंटर के जरिए छात्रों को पर्सनलाइज्ड अटेंशन और हाई क्वालिटी कोचिंग देने की हमारी प्रतिबद्धता जारी रहेगी. हमारे समर्पित टीचर छात्रों को उनके लक्ष्य प्राप्त करने में पूरी मदद करेंगे.''

वीएमसी अनगिनत छात्रों को इंजीनियर और डॉक्टर बनाने में अहम रोल निभाने के साथ ही अन्य शानदार प्रोफेशनल्स बनाने में भी गाइड कर रहा है. छात्रों के ख्वाब पूरा करने का ये दशकों पुराना लंबा सफर वीएमसी के सम्मानित संस्थापकों के गाइडेंस में निरंतर चल रहा है.