विधान परिषद चुनाव : मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई

मुंबई, 13 जून ( विधान परिषद चुनाव में मतदान की अनुमति देने की मंत्री नवाब मलिक की नई याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

विधान परिषद चुनाव : मंत्री नवाब मलिक की याचिका पर हाई कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई

मुंबई, 13 जून (। विधान परिषद चुनाव में मतदान की अनुमति देने की मंत्री नवाब मलिक की नई
याचिका पर मंगलवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

इसी तरह की अनुमति की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अनिल
देशमुख की याचिका पर हाई कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करने का निर्णय लिया है।


10 जून को हुए राज्यसभा के चुनाव में मतदान किए जाने की याचिका मंत्री नवाब मलिक तथा पूर्व मंत्री अनिल
देशमुख ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी। राज्यसभा चुनाव बीत जाने पर भी नवाब मलिक की याचिका की सुनवाई


आज जज पी.डी. नाईक के समक्ष हो रही थी। नवाब मलिक के वकील ने कहा कि आवेदक को राज्यसभा चुनाव में
मतदान की अनुमति नहीं मिल सकी थी। इसलिए अब विधान परिषद चुनाव में मतदान की अनुमति दी जानी


चाहिए। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि यह याचिका राज्यसभा चुनाव के लिए की गई थी। इसलिए राज्यसभा चुनाव
बीत जाने के बाद याचिका का औचित्य खत्म हो गया है।

इसलिए आवेदक को नई याचिका दाखिल करना चाहिए।
इसके बाद नवाब मलिक की ओर से विधान परिषद चुनाव में अनुमति दिए

जाने की मांग को लेकर नई याचिका
दाखिल की गई। इसकी सुनवाई मंगलवार को होने वाली है।


इसी तरह अनिल देशमुख की राज्यसभा चुनाव में अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका की
सुनवाई 15 जून को हाईकोर्ट में जज पी.डी. नाईक के समक्ष होने वाली है।

मंत्री नवाब मलिक तथा पूर्व मंत्री अनिल
देशमुख को विधान परिषद चुनाव में अनुमति मिलेगी अथवा नहीं, इसका निर्णय हाई कोर्ट के फैसले पर निर्भर है।