वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्यवाही

बढ़ापुर : कपड़ा चोरी का झूठा आरोप लगा कर एक महिला के साथ अभ्रद व्यवहार करने व हाथ पकड़ कर गाली गलौच करने पर युवक की हुई वीडियो वायरल पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को गिरफतार कर उसका चालान कर दिया।

वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्यवाही

बढ़ापुर : कपड़ा चोरी का झूठा आरोप लगा कर एक महिला के साथ अभ्रद व्यवहार करने व हाथ पकड़ कर गाली गलौच करने पर युवक की हुई वीडियो वायरल पर पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए

युवक को गिरफतार कर उसका चालान कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौहल्ला बाज़ार कस्बा निवासी शमीम पुत्र अब्दुल कय्यूम की कपड़े की दुकान से एक महिला द्वारा कपड़ा

चुराने के शक में कहा सुनी हो जाने पर उसकी वीडियो वायरल हो गई वीडियो वायरल होने के बाद महिला द्वारा कपड़ा व्यापारी के

खिलाफ़ तहरीर देने पर पुलिस ने मु0 अ0 स0 59/23/323/354/504/506 भादवी के तहत मुकदमा दर्ज कर शमीम को गिरफतार कर उसका चालान कर दिया।