पानी की किल्लत के विरोध में मटके फोड़े

नई दिल्ली, 28 मई ()। राजधानी में पानी की किल्लत के खिलाफ शनिवार को लोगों ने मटके फोड़कर गुस्सा जाहिर किया।

पानी की किल्लत के विरोध में मटके फोड़े

नई दिल्ली, 28 मई (। राजधानी में पानी की किल्लत के खिलाफ शनिवार को लोगों ने मटके फोड़कर
गुस्सा जाहिर किया।

दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर जयप्रकाश सैकड़ों लोगों के साथ सदर बाजार बारा टूटी
चौक पहुंचे और दिल्ली सरकार के खिलाफ मटका फोड़ पोल खोल अभियान की शुरुआत की। शनिवार को करीब 11


बजे प्रदर्शनकारी बारा टूटी चौक सदर बाजार में मटके लेकर जमा होने लगे। मटका फोड़ पोल खोल अभियान में
आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत अन्य लोग भी शामिल हुए। इस दौरान पूर्व महापौर


जयप्रकाश ने कहा कि दिल्ली सरकार पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने में नाकाम है। उन्होंने कहा कि इस
अव्यवस्था के खिलाफ दिल्ली नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में 30 मई तक चलाया जाएगा। पूर्व महापौर ने कहा,


दिल्ली में 1150 एमजीडी साफ पीने के पानी की जरूरत है, लेकिन दिल्ली सरकार 100 एमजीडी पानी भी बढ़ाने में
नाकाम रही है।

जितना पानी दिल्लीवासियों को उपलब्ध होता है, उसमें से 30 प्रतिशत पानी लीकेज के कारण बर्बाद
हो जाता है।

उन्होंने कहा कि सरकार न केवल जनता को साफ पानी मुहैया कराने में विफल रही है, बल्कि लीकेज
रोकने में भी नाकाम है।

पूर्व महापौर ने बताया कि मटका फोड़ पोल खोल अभियान आनंद पर्वत, तिलक नगर,
संगम विहार, गोकुलपुरी, यमुना विहार समेत विभिन्न क्षेत्रों में चलेगा।