शराब की दुकानों का सघन रूप से किया गया निरीक्षण
नजीबाबाद/मंडावली : थाना मंडावली क्षेत्र तीसोत्रा आ आदि दुकानों पर होली के उत्सव को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी मोनिका यादव क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल एसडीएम नजीबाबाद श्री विजय वर्धन तोमर ने शराब की दुकानों का सघन रूप से निरीक्षण किया
नजीबाबाद/मंडावली : थाना मंडावली क्षेत्र तीसोत्रा आ आदि दुकानों पर होली के उत्सव को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी
मोनिका यादव क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल एसडीएम नजीबाबाद श्री विजय वर्धन तोमर ने शराब की दुकानों का सघन रूप से निरीक्षण
किया और उन्होंने शराब की दुकानों के सेल्समैन को चेतावनी दी की कोई भी नकली शराब ना देखें
और ओवर रेट पर शराब ना बेची जाए अगर किसी तरह की कोई भी गड़बड़ी करता है
तो वह जेल की हवा खाएगा अपने पर कंट्रोल रख कार शराब बेचे जिससे कोई अनहोनी ना हो सके।