झोलाछाप आए दिन कर रहे ज़िंदगी से खिलवाड़

नगीना : पूर्व में नगीना स्थित एक जच्चा बच्चा केन्द्र में हुई दो नवजात शिशुओ की मृत्यु का मामला अभी ठण्डा नही हुआ था। कि अब मोहल्ला चौधरना मे डॉक्टर हरपाल के गलत इलाज से गोपीवाला निवासी मौ० आज़ाद की दोनो किडनी खराब हो गई

झोलाछाप आए दिन कर रहे ज़िंदगी से खिलवाड़

नगीना : पूर्व में नगीना स्थित एक जच्चा बच्चा केन्द्र में हुई दो नवजात शिशुओ की मृत्यु का मामला अभी ठण्डा नही हुआ था।

कि अब मोहल्ला चौधरना मे डॉक्टर हरपाल के गलत इलाज से गोपीवाला निवासी मौ० आज़ाद की दोनो किडनी खराब हो गई। आज़ाद की पत्नी का आरोप है

कि डॉक्टर हरपाल से वार्ता के बाद उन्होंने अपनी गलती मानते हुए हमारे पैसे वापस करने की बात की थी जिसके बाद डॉक्टर हरपाल ने उनके पैसे देने से इंकार कर दिया ओर अब मिल नही रहा है।

और अपने क्लिनिक पर हंगामा देख फरार हो गया। मीडिया से हुई बात चीत में आज़ाद की पत्नी गुलफशा ने बताया है कि आज़ाद के इलाज मे अब तक लगभग नौ लाख रुपये खर्च हो चुके है।

देखा जाए तो ऐसे मामलों में अक्सर पीड़ित पक्ष से वार्ता कर समझौता कर लिया जाता है। पर इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा थाना नगीना में लिखित शिकायत पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है।

वैसे तो नगीना मे आए दिन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से होने वाली दुर्घटनाए सामने आती रहती है दो दिन पूर्व भी नगीना के एक

जच्चा बच्चा केंद्र मे दो नवजातो की मौत के बाद ए.सी.एम.ओ. द्वारा सील करने की कार्यवाही की गई थी। अब देखना ये हे की इस मामले में स्वास्थ्य विभाग क्या कार्यवाई करता है।