सवारी से भरी चलती मिनी मेट्रो का अचनाक पिछला पाहिया निकल जाने से हुआ हादसा

शेरकोट : जानकारी के अनुसार ई रिक्शा हाईवे से नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमे दबकर ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। ज्ञात हुआ हे शेरकोट के मोहल्ला नौंधना निवासी मोहम्मद उम्र 50 वर्ष जो की ई रिक्शा चलाते थे

सवारी से भरी चलती मिनी मेट्रो का अचनाक पिछला पाहिया निकल जाने से हुआ हादसा

शेरकोट : जानकारी के अनुसार  ई रिक्शा हाईवे से नीचे गहरी खाई में गिर गई। जिसमे दबकर ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। ज्ञात हुआ हे

शेरकोट के मोहल्ला नौंधना निवासी मोहम्मद उम्र 50 वर्ष जो की ई रिक्शा चलाते थे रोज की भाती आज भी शेरकोट चुंगी नंबर 5 से सवारी बैठाकर धामपुर की और सुहागपुर लेकर जा रहा थे

इस दौरान जैसे ही मिनी मेट्रो नेशनल हाईवे 74 पर मनोकामना मंदिर के निकट पहुंची तभी ई रिक्शा का पिछला पहिया निकल गया जिस कारण  सवारी सहित ई-रिक्शा हाईवे से नीचे गहरी खाई में गिर गई जिसमें दबकर ई रिक्शा चालक मोहम्मद की मौत हो गई।

इसकी खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया बता दें कि मृतक अब से 6 महीने पहले सऊदी अरब से आया था और अब

मिनी मेट्रो चलाकर अपना गुजर बसर कर रहा था मृतक की दो छोटी छोटी बेटी भी है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल हे।