स्याना में नगर पालिका चुनाव में ऋषि पाल सिंह डेरी वालों  ने तेज किया चुनाव प्रचार

स्याना में नगर पालिका चुनाव में ऋषि पाल सिंह डेरी वालों  ने तेज किया चुनाव प्रचार

स्याना में नगर पालिका चुनाव में ऋषि पाल सिंह डेरी वालों  ने तेज किया चुनाव प्रचार

    स्याना,ईमानदार छवि दमदार नेतृत्व और मंद मुस्कान लिए स्याना के प्रमुख समाजसेवी और लोकप्रिय नेता ऋषि पाल सिंह डेरी वाले नगर में डोर टू डोर प्रमुख चौराहों और गलियों में स्याना नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के तौर पर अपने चुनावी निशान जीप के समर्थन में वोट मांगते हुए नगर में खासे  चर्चित हो रहे हैं

चौधरी ऋषि पाल सिंह शहर के प्रमुख समाजसेवियों में से एक हैं उनकी छवि एक स्वच्छ और विकासशील पुरुष के रूप में है  सभी आम और खास लोगों में चौधरी ऋषि पाल सिंह खासे लोकप्रिय हैं छोटे से छोटे आदमी से बात करते हुए चलना इनको खूब भाता है

जब सड़क पर पैदल निकलते हैं तो क्या रिक्शा चालक तो क्या रेहड़ी पटरी वाला तो क्या आम और खास आदमी सभी से चौधरी ऋषि पाल सिंह प्यार और दुलार पूर्वक वार्ता करके वार्ता के दौरान उसको संतुष्ट करने के बाद ही आगे कदम बढ़ाते हैं

यही वजह है कि चौधरी ऋषि पाल सिंह शहर में काफी लोकप्रिय हैं नगर भ्रमण के दौरान चुनाव आयोग की बंदिशों के बावजूद ऋषि पाल सिंह जब शहर में निकलते हैं

तो बिना बुलाए ही शहर में लोग उनके पीछे पीछे चलना शुरू कर देते हैं जब चौधरी ऋषि पाल सिंह निर्वाचन आयोग के नियम का पालन करने की बात उक्त लोगों से कहते हैं

तो वह लोग चौधरी ऋषि पाल सिंह के समर्थक 100 मीटर दूर से चौधरी ऋषि पाल सिंह के लिए वोट मांगते हैं