सांसद की पहल से शिकारपुर तहसील की जनता को सिविल कोर्ट की मिली सौगात

जिसके लिए सांसद भोला सिंह, से लगातार मांग की जा रही थी जिसकी सौगात शिकारपुर तहसील क्षेत्र के लोगों को सिविल न्यायालय कोर्ट बनने से लोगों को बुलन्दशहर जाने में जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

सांसद की पहल से शिकारपुर तहसील की जनता को सिविल कोर्ट की मिली सौगात

रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : तहसील में सिविल न्यायालय कोर्ट सभागार कक्ष का सांसद भोला सिंह, ने किया शिलान्यास दी बार एसोसिएशन शिकारपुर के तहसील अध्यक्ष नेम सिंह सूर्यवंशी एवं सचिव प्रदीप गिरी, द्वारा करीब दो वर्ष से सिविल कोर्ट के लिए प्रयासरत थे

जिसके लिए सांसद भोला सिंह, से लगातार मांग की जा रही थी जिसकी सौगात शिकारपुर तहसील क्षेत्र के लोगों को सिविल न्यायालय कोर्ट बनने से लोगों को बुलन्दशहर जाने में जो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था

उसको लेकर अब शिकारपुर की जनता को शिकारपुर की तहसील में ही सिविल कोर्ट का न्याय मिलेगा इस पहल की शिकारपुर तहसील के अधिवक्ताओं द्वारा तहसील अध्यक्ष एवं सचिव की जमकर सराहना की गई तथा सांसद भोला सिंह, का अधिवक्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया

इस अवसर पर अधिवक्ता नरेन्द्र गिरी, केएल प्रभात, अमर सिंह राठौर, रविन्द्र सिंह प्लावत नीरज कुमार, ललिता रानी, सलमान हैदर, कान्ति प्रसाद गिरी, वीरेन्द्र कुमार, गजराज सिंह, प्रवीण गिरी, जय प्रकाश बरगोती, पंकज शर्मा, सूर्य प्रकाश गौतम, गौरव गोस्वामी, देवराज सिंह, पवन गिरी, टीकलू शर्मा, संजय सिंह बरगोती, सरगांव ग्राम प्रधान कपिल शर्मा, सुरेश प्रधान अजनारा, आदि लोग मौजूद रहे ।