सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी आयुष्मान भवः योजना का किया गया शुभारम्भ
बुलंदशहर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के सभागार कक्ष में आयुष्मान भवः योजना का शुभारम्भ किया गया | इस अवसर पर द्रोपदी मुर्मू ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रपति भवन से शुभारम्भ किया |
बुलंदशहर : बुलंदशहर : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखावटी के सभागार कक्ष में आयुष्मान भवः योजना का शुभारम्भ इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रपति भवन से शुभारम्भ किया | उक्त कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट का सीएचसी लखावटी के सभागार में प्रसारण किया गया
इस अवसर पर चयरमेन सलमा कुरेशी ने कहा कि जीवन में नियमित देखभाल और योग अपनाकर अपने जीवन को सुखी बनाया जा सकता है | आयुष्मान भवः कार्यक्रम में स्वच्छता के उपायों को अपनाकर स्वस्थ रहें | चिकित्सा अधीक्षक डा हरेन्द्र सिंह ने उपस्थित अतिथियों , कर्मचारियों और आशाओं को अंगदान करने की शपथ ग्रहण करायी |
कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीसीपीएम सर्विष्टा ने आयुष्मान भवः कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी | आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान भारत 3.0 के अंतर्गत हर पात्र लाभार्थी का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जायेगा | सभी हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान मेला आयोजित किया जायेगा | गाँधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयुष्मान सभा का आयोजन किया जायेगा |
आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता अभियान,रक्तदान शिविर और अंगदान के लिए प्रेरित किया जायेगा |