ईओ ने कावड़ शिविर में खुद भोले के भक्तों को खिलाया परोस कर प्रसाद
नगर पालिका ईओ नीतू सिंह ने कावड़ शिविर में जाकर भोले के भक्तों से व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी
नगर पालिका ईओ नीतू सिंह ने कावड़ शिविर में जाकर भोले के भक्तों से व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी
...बुलंदशहर : (आशीष कुमार)शिकारपुर नगर में स्थित अनुपम मैरिज होम व श्री बालाजी मन्दिर पर लगे कावड़ शिविर का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकारपुर सुश्री नीतू सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया तथा कावड़ियों से साफ-सफाई व किसी भी परेशानी के सम्बन्ध में उनका हाल-चाल भी पूछा गया।
शिविर में खुद ईओ ने शिव भक्तों को प्रसाद भी अपने हाथों से ग्रहण कराया गया तदोपरान्त चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा कावड़ियों को प्रसाद भी ग्रहण कराया गया तथा ई ईओ द्वारा शिविरों में लगे प्राथमिक उपचार केंद्र पर कावड़ियों को दी जा रही दवाइयों के बारे में जानकारी भी ली गई
चेयरमैन व ईओ द्वारा सफाई प्रभारी रितिक शर्मा को शिविरों पर मन्दिरों के आस पास व कावड़ यात्रा मार्ग पर विशेष साफ-सफाई कराने व पानी का टेंकर उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है।