फिरोजाबाद:– समस्या निस्तारण में उदासीनता पर नाराज़ शिक्षक संघ

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) फिरोजाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष डाॅ.वी.एन.सिंह के नेतृत्व में श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया से मिला।

फिरोजाबाद:– समस्या निस्तारण में उदासीनता पर नाराज़ शिक्षक संघ

मयंक शर्मा  आज का मुद्दा


फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) फिरोजाबाद का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष डाॅ.वी.एन.सिंह के नेतृत्व में श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक महोदया से मिला। जनपद स्तरीय समस्यायों पर  विगत 9 अगस्त एवं 25 अगस्त को ज्ञापन के माध्यम से NPS कटौती का लेजर तैयार कराने, चयन व पदोन्नति के लम्बित प्रकरणों, सेवा निवृत्त शिक्षकों की पैंशन का निर्धारण न होने,  बोर्ड परीक्षा व मूल्यांकन की धनराशि का ग्रांट होने के बाद भी भुगतान न होने, कनिष्ठ की अपेक्षा वरिष्ठ शिक्षक को कम वेतन आदि दर्जनों प्रकरण संज्ञान में लाये गये थे।

शिव वालक एवं सुषमा के वेतन एरियर के भुगतान हेतु एक वर्ष से लगातार अवगत कराने के बाद भी वित्त नियंत्रक के पत्र का उत्तर भी नहीं भेजा गया। शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सत्यापन विषयक सैकड़ों पत्रावली एक -डेढ वर्ष से कार्यालय में धूल फांक रही है।किंतु उन प्रकरणों में अपेक्षित प्रगति न होनें से संघ पदाधिकारियों नें नाराजगी व्यक्त की। जिला विद्यालय निरीक्षक से समस्याओं के सम्बन्ध में 30 मिनट तक हुई वार्ता के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष डाॅ.वी.एन.सिंह नें बताया कि हर बार की भांति जिला विद्यालय निरीक्षक नें समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करने का आश्वासन दिया है।

संघ एक सप्ताह और इंतजार करेगा।यदि समस्यायें हल नहीं होती हैं तो धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया जाएगा। संघ के प्रतिनिधिमंडल में जिलामंत्री संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी भूमिराज सिंह, कोषाध्यक्ष साहब राम वर्मा, संगठन मंत्री राजू सिंह कुशवाह, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, शिव वालक व सुषमा उपस्थिति रहे।