_सीमा पर जांच के दौरान एसएसबी ने अन्तर राष्ट्रीय सिगरेट सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार_

Www.aajkamudda.com

_सीमा पर जांच के दौरान एसएसबी ने अन्तर राष्ट्रीय सिगरेट सहित अभियुक्त को किया गिरफ्तार_

दिलशाद अहमद - आज का मुद्दा_*

बहराइच 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमान्डेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देशन में रूपईडीहा चेक पोस्ट पर नियमित चैकिंग और फ्रिस्किंग ड्यूटी के दौरान एक अंतर्राष्ट्रीय युवक नेपाल से भारत कुछ सामान के साथ आ रहा था जहां ड्य़ूटी पर तैनात कार्मिकों द्वारा जब उसके सामान की जाँच स्कैनिंग मशीन से की गयी तब यह देखा गया की बैग में अंतर्राष्ट्रीय सिगरेट जैसे कुछ है।

ड्य़ूटी में उपस्थित महिला कार्मिकों द्वारा जब युवक के सामान को खोलकर चेक किया गया तब उसमे भारी मात्रा में नेपाली सिगरेट पाई गई मामले की गंभीरता को देखते हुए मौजूद पार्टी कमान्डर द्वारा इसकी सूचना तत्काल समवाय कमान्डर सौरभ रंजन, सहायक कमान्डेंट को दी गईं समवाय कमान्डर की मौजूदगी में सामान को गहनता से जाँच करने पर सामान मे बंडल में 840 पैकेट नेपाली सिगरेट (खुकरी नेपाली) बरामद हुआ जहां पूछ ताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा अपना नाम- डिल्ले बुद्धा केस्त्री उम्र-51 वर्ष, पुत्र- परिमल बुद्धा केस्त्री ग्राम-जुने चान्दे, वार्ड नं 09, थाना पंचाला जिला जाजरकोट, राष्ट्र-नेपाल बताया।

आगे पूछताछ किये जाने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया की ये नेपाली सिगरेट रुपईडिहा में किसी अंजान दुकान में देना हैं ,जिसके बदले उसे कुछ पैसा मिलने वाले हैं बरामद 840 पैकेट नेपाली सिगरेट खुकरी नेपाली‌व अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायलय मानव अधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय रूपईडीहा को सुपुर्द किया गया।