स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घुँघरावली गांव में लगाया स्वास्थ्य कैंप
बुगरासी। बुखार का प्रकोप देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को घुँघरावली गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों की जांच की। स्वास्थ विभाग जिला सर्विलांस अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच की।
नरसैना/ बुगरासी। बुखार का प्रकोप देखते हुए, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को घुँघरावली गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों की जांच की। स्वास्थ विभाग जिला सर्विलांस अधिकारी और जिला मलेरिया अधिकारी ने गांव पहुंचकर जांच की। कैंप में सभी लोगो को दवाई वितरित की गई।
गांव घुँघरावली ग्रामीणों ने बताया था कि करीब एक हफ्ते से गांव में 300 से अधिक लोग बुखार से पीड़ित चल रहे है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम से गांव में कैंप लगाकर लोगों की जांच कराने की मांग की थी। कलम की ललकार ने जब इस मुद्दे को उठाते हुए खबर प्रकाशित की तो स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई। टीम ने शुक्रवार को गांव में शिविर लगाकर लोगो की जांच की। जिसमें 157 मरीज ने पहुंचकर जांच कराई और 79 मरीज बुखार के मिले।
जिनकी मलेरिया, टाइफाइड की जांच की गई लेकिन जांच में मलेरिया या टाइफाइड नहीं पाया गया। स्वास्थ्य विभाग के जिला सर्विस लांस अधिकारी डॉ० रमित कुमार और जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० नज्जार अहमद गांव पहुंचकर साफ सफाई को देखा और मच्छर जनित स्थानो और घर-घर जाकर पानी की टंकी, होद, कूलर, फ्रीज के वैस्टीज, पानी की ट्रे, गमले, पक्षियों के पानी के सकोरे, टायर, खाली पड़े डब्बे, मटके आदि में मच्छर के लार्वा की जांच की।
और ग्रामीणों को साफ सफाई करने के प्रति जागरूक किया। वही कीटनाशक दवा छिड़काव के लिए ग्राम प्रधान को दवा दी। छिड़काव और गांव में नियमित सफाई के लिए भी निर्देश दिए गए। कैंप टीम में डॉ० रशीद, शाहिद खान फार्मिस्ट, अक्षय कुमार एलटी, खुशबू व मनोज कुमार सीएचओ, मोनिका चौहान एएनएम और आशा, संगिनी आदि मौजूद रहे।