हानिकारक बॉडी बिल्डिंग में प्रयोग की जाने वाली विदेशी लेबल लगाकर Steroids औषधियो व इंजेक्शन का अवैध निर्माण
अधबनी व पूर्ण रूप से बनी विदेशी लेबल लगी औषधिया व बनाने के उपकरण व मशीनरी कीमत लगभग 2.25 करोड रू0/- व दवाईयो के परिवहन में प्रयुक्त XUV-500 कार रजि0न0 HR26DM5700 ,स्कूटी रजि0न0 UP16CV9519 बरामद व 03 अभियुक्त गिरफ्तार।*
*प्रेस विज्ञप्ति*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य*
*औषधि निरीक्षक व थाना बादलपुर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान में स्वास्थ्य/मानव जीवन को हानिकारक बॉडी बिल्डिंग में प्रयोग की जाने वाली विदेशी लेबल लगाकर Steroids औषधियो व इंजेक्शन का अवैध निर्माण व पैकिंग क्रय- विक्रय करने वाले गिरोह का पर्दाफाश अवैध रूप से चलायी जा रही फैक्ट्री से राँ मैटिरियल अधबनी व पूर्ण रूप से बनी विदेशी लेबल लगी औषधिया व बनाने के उपकरण व मशीनरी कीमत लगभग 2.25 करोड रू0/- व दवाईयो के परिवहन में प्रयुक्त XUV-500 कार रजि0न0 HR26DM5700 ,स्कूटी रजि0न0 UP16CV9519 बरामद व 03 अभियुक्त गिरफ्तार।*
औषधि निरीक्षक व थाना बादलपुर पुलिस द्वारा दिनांक 20.11.2021 को ग्राम बिश्नौली में मकान में अवैध रूप से बनायी जा रही स्वास्थ्य / मानवजीवन के लिए हानिकारक बॉडी बिल्डिंग में प्रयोग की जाने वाली Steroids औषधियो व इंजेक्शन का अवैध निर्माण व पैकिंग क्रय- विक्रय करने वाले फैक्ट्री पर छापा मारकर फैक्ट्री से रॉ मैटिरियल अधबनी व पूर्ण रूप से बनी औषधिया व बनाने के उपकरण व मशीनरी कीमत लगभग 2.25 करोड रू0/- व दवाईयो के परिवहन में प्रयुक्त XUV-500 कार रजि0न0 HR26DM5700 ,स्कूटी रजि0न0 UP16CV9519 बरामद की गयी, मौके से औषधिया बनाते हुए फैक्ट्री संचालक सहित तीन अभियुक्तो 1.अनुज कुमार सिंह पुत्र श्री महेन्द्र नारायण सिंह मकान न0 04 भूमी गोल्ड ऐविन्यू , बिश्नौली , निकट क्रिकेट स्टेडियम , छपरौला थाना बादलपुर , गौतमबुद्धनगर (फैक्ट्री संचालक ) 2. बचन कुमार पुत्र नागपाल नि0 ग्राम मिनोरा नगंली ,थाना खानपुर ,बुलन्दशहर 3. प्रीतम उर्फ गोलू पुत्र अनिल सिंह निवासी अमोगपुर , अलीनगर , चन्दौली , उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया है,मुख्य अभियुक्त अनुज कुमार ने पूछताछ पर प्रवीण धनकड उर्फ रीवा धनकड पुत्र धर्मसिंह व सोमवीर उर्फ राजेश धनकड निवासीगण रेवाडी (हरियाणा) के माध्यम से रॉ मैटिरियल खरीद कर औषधिया तैयार कर प्रवीण धनकड उर्फ रीवा धनकड व सोमवीर उर्फ राजेश धनकड को ही तैयार औषधिया बेचना उनके द्वारा इन औषधियो की जगह जगह सप्लाई करना बताया है ,उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना बादलपुर पर मु.अ.सं. 479/21 धारा 274/275/276/419/420/467/468/471 भादवि व 10/18ए/27 औषधि एवं प्रशासन अधि0 1940 पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण द्वारा अवैध रूप से तैयार की जा रही औषधिया स्वास्थ्य / मानव जीवन के लिए हानिकारक है।
*अपराध करने का तरीका -*
गिरफ्तार अभियुक्त अनुज कुमार मूल रूप से जनपद वाराणसी का रहने वाला है, जिसके द्वारा बायोटैक की शिक्षा ग्रहण की है। अनुज कुमार द्वारा ग्राम बिश्नौली थाना क्षेत्र बादलपुर में अपना मकान बनाकर इसी मकान में अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था, अभियुक्त अनुज कुमार रॉ मैटिरियल वांछित अभियुक्त प्रवीण उर्फ रीवा धनकड पुत्र धर्मसिंह व सोमवीर उर्फ राजेश धनकड निवासीगण रेवाडी (हरियाणा) से खरीद कर इस फैक्ट्री में औषधिया व इंजेक्शन तैयार कर पैक कर विदेशी कम्पनियो का लैबल लगाकर तैयार माल को प्रवीण उर्फ रीवा धनकड व सोमवीर उर्फ राजेश धनकड को सप्लाई करता है तथा इस कार्य में अनुज कुमार का सहयोग इसका साला गिरफ्तार अभियुक्त प्रीतम उर्फ गोलू करता है तथा गिरफ्तार अभियुक्त बचन सिंह विदेशी कम्पनियो के लैबल प्रिन्ट कर अनुज कुमार को उपलब्ध कराता है। प्रवीण उर्फ रीवा धनकड व सोमवीर उर्फ राजेश धनकड इस माल को विभिन्न जगहो पर ऊँची कीमत पर विक्रय करते है।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.अनुज कुमार सिंह पुत्र श्री महेन्द्र नारायण सिंह निवासी ग्राम बबुरी जनपद वाराणसी हालपता मकान न0 04 भूमी गोल्ड ऐविन्यू ,बिश्नौली , निकट क्रिकेट स्टेडियम , छपरौला थाना बादलपुर , गौतमबुद्धनगर
2. बचन कुमार पुत्र नागपाल नि0 ग्राम मिनोरा नगंली ,थाना खानपुर ,बुलन्दशहर
3. प्रीतम उर्फ गोलू पुत्र अनिल सिंह निवासी अमोगपुर , अलीनगर , चन्दौली
*वांछित अभियुक्त*
1.प्रवीण उर्फ रीवा धनकड पुत्र धर्मसिंह निवासी रेवाडी हरियाणा
2.सोमवीर उर्फ राजेश धनकड निवासी रेवाडी हरियाणा
*अभियुक्तों के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग*
मु0.अ.सं 479/21 धारा 274/275/276/419/420/467/468/471 भादवि व 10/18ए/27 औषधि एवं प्रशासन अधि0 1940 थाना बादलपुर जनपद गौतमबुद्धनगर
*बरामदगी का विवरण*
1. 19 गत्ते के कार्टन , 59 सफेद प्लास्टिक के बोरो मे रॉ मैटिरियल व अधबनी तथा पूर्ण रूप से तैयार Steroids औषधिया/ इंजेक्शन 2. औषधिया बनाने की मशीनरी व उपकरण
3. तैयार औषधियो व रॉ मैटिरियल व दवाईयो को लाने व ले जाने में प्रयोग किया जाने वाला वाहन XUV-500 कार रजि0न0 HR26DM5700
4. तैयार औषधियो व रॉ मैटिरियल व दवाईयो को लाने व ले जाने में प्रयोग किया जाने वाला वाहन स्कूटी रजि0न0 UP16CV9519
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*