सरकार की नफरती बुलडोजर की कार्रवाई खतरनाक : श्रीनिवास
नई दिल्ली, 21 अप्रैल ( युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए देश को नफरत और हिंसा में धकेल रही है
नई दिल्ली, 21 अप्रैल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) सत्ता की कुर्सी बचाने के लिए देश को नफरत और हिंसा में धकेल रही है और बुलडोजर तंत्र से लोकतंत्र
को कुचलने की कोशिश की जा रही है।
श्री श्रीनिवास ने बुलडोजर चलाए जाने के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को कहा के गांधी के देश में उनके
विचारों को कुचलने की कोशिश की जा रही है लेकिन भाजपा की हुकूमत कितना ही कोशिश कर ले वह देश की
मजबूत लोकतंत्र कुछ नहीं बिगाड़ सकेगी और सत्य, अहिंसा, न्याय को रौंदने का भाजपाई षड्यंत्र सफल नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत का माहौल बनाया जा रहा है
और सुरक्षा तथा विश्वास के नाम पर असुरक्षा
एवम अविश्वास पैदा कर नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।
युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के कहा कि सभी को मिलकर भाजपा सरकार के नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद करनी
होगी। गरीब के आशियाने पर बुलडोजर का इस्तेमाल करने वाले लोग अवैध चीनी कब्जे को लेकर चुप्पी साध लेते
हैं। भाजपा सरकार जिस मॉडल पर काम कर रही है उसकी कीमत देशवासियों को ही चुकानी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि नफरत के बुलडोजर पर सवार होकर भाजपाई हुकूमत पूरी तरह बौखला गई है। महंगाई, बेरोजगारी
जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के प्रयास किये जा रहे है
इसलिए नफ़रत के खिलाफ आवाज़ उठाना ज़रूरी हो गया
है। उनका कहना था कि बुलडोजर से सिर्फ मकान ध्वस्त नहीं हो रहे बल्कि देश का संविधान ध्वस्त हो रहा है।