भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना से नाराज हिंदू जागरण मंच ने सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका
फर्रुखाबाद, 29 दिसंबर ( पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने से नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में उनका (खुर्शीद का) पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया।
फर्रुखाबाद, 29 दिसंबर पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी
की तुलना भगवान राम से किए जाने से नाराज हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में
उनका (खुर्शीद का) पुतला फूंककर विरोध प्रकट किया।
बुधवार शाम हिंदू जागरण मंच के संयोजक प्रदीप सक्सेना के नेतृत्व में मंच के पदाधिकारियों ने
सब्जी मंडी रोड, जवाहर नगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का पुतला फूंका।
खुर्शीद लोकसभा में फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने पिछले दिनों
मुरादाबाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की क्षमता को असीमित बताते हुए उन्हें न केवल
योगी और ‘सुपर ह्यूमन’ करार दिया था, बल्कि उनकी तुलना भगवान राम से करते हुए कहा था कि
कांग्रेसी उनकी खड़ाऊ लेकर चल रहे हैं।
मुरादाबाद सर्किट हाउस में सोमवार को पहुंचे खुर्शीद ने राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में
व्यापक रूप से न आने के सवाल पर कहा था, “भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि
उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है। उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं। खड़ाऊ उत्तर
प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे।”
खुर्शीद के बयान को चाटुकारिता की हद करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश
इकाई के वरिष्ठ प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा था,
“सलमान खुर्शीद साहब का जो बयान है, उसे
चाटूकारिता संस्कृति के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है।”
श्रीवास्तव ने कहा, “ऐसे महापुरुष, जिनका पूरी दुनिया अनुकरण करती है, जो अखिल ब्रह्मांड के
नायक के रूप में जाने जाते हैं, जिनकी लोग वंदना-उपासना करते हैं, ऐसे भगवान श्रीराम से राहुल
जी की तुलना करने से पहले सलमान साहब को सौ बार सोचना चाहिए था।”
उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद बैरिस्टर हैं, लेकिन उनकी भाषा राजशाही के चारण परंपरा की
प्रतीक है।
भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया आने के बाद कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के प्रांतीय संयोजक का
दायित्व संभाल रहे खुर्शीद ने मंगलवार को मेरठ में कहा था कि वह नागपुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)
से पूछकर अपने नेता की तारीफ नहीं करेंगे।