एक अभागी महिला को गुलदार ने किया घायल
नगीना : वन विभाग द्वारा आतंक का पर्याय बना गुलदार भले ही कैद हो गया।लेकिन आज भी गुलदार के लगातार हमले होने से लोगों में दिनप्रति दिन रोष बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की देर शाम उस समय ग्राम फतेहपुर थाना नगीना में दहशत व्याप्त हो गई

नगीना : वन विभाग द्वारा आतंक का पर्याय बना गुलदार भले ही कैद हो गया।लेकिन आज भी गुलदार के लगातार हमले होने से लोगों में दिनप्रति दिन रोष बढ़ता ही जा रहा है।
शनिवार की देर शाम उस समय ग्राम फतेहपुर थाना नगीना में दहशत व्याप्त हो गई जब स्व जगदीश की पत्नी राजो देवी 60 वर्ष पर गुलदार ने उस समय हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया।जब वह अपने पड़ोसी के खेत में घास काट रही थी।गुलदार के
अचानक हुये हमले से और उसके शोर मचाने से हड़कंप मच गया! पास ही गन्ना सेंटर पर काम कर रहे लोगो ने बड़ी मुश्किल से उसको गुलदार के हमले से आज़ाद कराया।महिला ने भी बड़ी दिलेरी दिखाते हुए एक डंडे से लगातार गुलदार का मुकाबला करना
शरू कर दिया।लेकिन तब तक राजो देवी के गले में गुलदार ने दांत गड़ा कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसको ग्राम वासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना लाये जहाँ पर डॉक्टर ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया।
गौर तलब है नगीना के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों मे ये गुलदार द्वारा कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी गुलदार द्वारा कई हमले किए जा चुके हैं!
ग्राम वासियों का कहना है वन विभाग ने एक गुलदार को पकड़ कर लापरवाही दिखाई है।जबकि क्षेत्र में अभी कई गुलदार है जो लोगों पर इधर उधर से हमले कर रहे है
अगर इसी प्रकार से गुलदार द्वारा आए दिन हमले होते रहे तो ग्राम वासी अपने खेतो पर किस प्रकार जाएंगे। एसडीएम शेलेन्द्र कुमार ने भी गुलदार के हमले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की बात कही।