सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा शादान कादरी का जन्मदिन

किरतपुर : मौहल्ला किला निवासी सोशलिस्ट शादान कादरी का जन्मदिन बडी ही धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें यूवाओ मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले शादान कादरी के जन्म दिन पर यूवाओ ने उनके निजी स्थान पर केक काटकर जन्म दिन की बधाई

सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा शादान कादरी का जन्मदिन

किरतपुर : मौहल्ला किला निवासी सोशलिस्ट शादान कादरी का जन्मदिन बडी ही धूमधाम से मनाया गया।

आपको बता दें यूवाओ मे अपनी अलग पहचान बनाने वाले शादान कादरी के जन्म दिन पर  यूवाओ ने उनके निजी स्थान पर केक

काटकर जन्म दिन की बधाई देकर दुवाओं से नवाजा सोशलिस्ट शादान कादरी ने देहरादून में अभी लगभग 5 दिन पहले हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर की कबड्डी मै खेल मंत्री उत्तराखंड रेखा आर्य एवं कैबिनेट मंत्री खजान दास से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस

अवसर पर शादान कादरी का अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडी राहुल चौधरी,

प्रदीप नरवाल, अमित हुड्डा, निलेश सोलंकी, मोहित चिल्लर, साकिब कादरी मोहम्मद अदनान कादरी मोहम्मद शाहरुख कादरी अन्य साथियों के साथ रहना हुआ।