एक दिन के लिए नरौरा थाना प्रभारी बनी छात्रा रुद्राक्षी पाराशर
बुलंदशहर : (नरौरा रविवार को मिशन शक्ति-4.0 अभियान के तहत परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय नरौरा की कक्षा-12 की छात्रा रुद्राक्षी पाराशर को थाना प्रभारी नरौरा बनाया गया।

बुलंदशहर :नरौरा रविवार को मिशन शक्ति-4.0 अभियान के तहत परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय नरौरा की कक्षा-12 की छात्रा रुद्राक्षी पाराशर को थाना प्रभारी नरौरा बनाया गया। थाना प्रभारी नरौरा के कार्यालय में बैठकर छात्रा ने कार्यालय के स्टाफ से परिचय किया तथा उसके उपरान्त कार्यालय में आए पीड़ितों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित को निस्तारण के निर्देश दिए तथा सभी कर्मचारियों को महिला सम्बन्धी अपराधों पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
एक दिन की थाना प्रभारी नरौरा बनी छात्रा ने खुद को थाना प्रभारी बनाये जाने पर गौरवान्वित अनुभव किया तथा कहा की पुलिस सेवा में समाज सुधार के बहुत अवसर है, अगर पुलिस न हो तो समाज में किस तरह की अराजकता होगी ये अंदाजा लगाना भी मुश्किल है।
इस अवसर पर अतुल कुमार चौहान प्रभारी निरीक्षक थाना नरौरा ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का फेज 04 चल रहा है । महिलाएं खुद जनसुनवाई करें और पुलिस की कार्य प्रणाली को जाने, इसी क्रम में आज एक दिन के लिए छात्रा रुद्राक्षी पाराशर को थाना प्रभारी नरौरा बनाया गया था।