डांडिया नाइट में जमकर थिरके लोग
नवरात्र पर शहर में कई सेक्टर और सोसाइटी में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो में बच्चे और बड़े सभी गीतों पर जमकर थिरके।
नवरात्र पर शहर में कई सेक्टर और सोसाइटी में डांडिया नाइट का
आयोजन किया गया। सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मेट्रो में बच्चे और बड़े सभी गीतों पर जमकर थिरके।
प्रतिभागियों ने पारंपरिक वेशभूषा में डांडिया नृत्य का आनंद लिया।
डांडिया डांस के दौरान डीजे नाइट
और पंजाबी गाने ने सभी को झूमने को मजबूर कर दिया। सेक्टर 34 में डांडिया नाइट का आयोजन
रविवार शाम सेक्टर 34 के कम्युनिटी सेंटर में एसोसिएशन आफ आर डब्ल्यू ए सेक्टर 34 व समाजसेवी
संस्था नवरत्न फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में सेक्टर 34 की सभी 14
सोसाइटियों के महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया कार्यक्रम में हर सोसाइटी की तरफ से एक सामुहिक
डांडिया प्रस्तुत किया गया तथा बहुत सारे पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा के
लिए सीनियर सिटीजन के वर्ग में जगत सिंह पठानिया को पुरस्कृत किया गया। समूह डांडिया में बी 10
उदयगिरि द्वितीय की महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ डांडिया के लिए पुरस्कृत किया गया।