टिप एंड टॉप कैफे की आड़ में हुक्का बार पुलिस ने की छापेमारी

नजीबाबाद : नये सवेरे के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में नजीबाबाद पुलिस द्वारा शहर के मुख्य स्थान मोटे आम के समीप हो रहे नशे के अड्डे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

टिप एंड टॉप कैफे की आड़ में हुक्का बार पुलिस ने की छापेमारी

नजीबाबाद : नये सवेरे के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में नजीबाबाद पुलिस द्वारा शहर के मुख्य स्थान मोटे आम के समीप हो रहे नशे के अड्डे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।

जहां टिप एंड टॉप कैफे की आड़ में हुक्का बार का कारोबार हो रहा था,

सूत्रों के अनुसार कैफे संचालक पर नाबालिक बच्चों को भी नशा कराए जाने का आरोप है।

पुलिस की छापेमारी में कैफे पर क्षेत्रीय विद्यालय के तीन नाबालिग बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में मिलें जो स्कूल छोड़कर कैफे पर समय व्यतीत करते पाए गए, इन

तीनों बच्चों के स्कूल के प्रधानाचार्य व घर पर सूचित कर बच्चों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

नशेड़ियों के लिए सोने पर सुहागे की बात तो तब हो गयी जब कॉफी कैफे में बैठकर म्यूजिक के साथ धुंआ उड़ाया जाता है!

और भी मज़े यह है कि कैफे से लगा हुआ भांग का ठेका भी वहां पर मौजूद है!

सुबह से शाम तक नौजवान युवा नशे की सिगरेट पीते नज़र आते हैं जबकि यहां से होकर कई स्कूल के छात्र छात्राएं गुजरते है

इतना ही नहीं नशे के आदि युवा सिगरेट का धुआं आने जाने वाले राहगीरों एवं स्कूली छात्र

– छात्राओं पर छोड़ते हुए भी देखे जा सकते हैं! पुलिस द्वारा छापेमारी में कैफे तीन स्कूल के नाबालिग बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में मिलें जो स्कूल छोड़कर कैफे पर समय व्यतीत करते पाए गए,

इन तीनों बच्चों के स्कूल के प्रधानाचार्य व घर पर सूचित कर बच्चों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

पुलिस ने मौके से कॉफी कैफे मालिक व उसके संग कई नशीले पदार्थ, हुक्का, आदि सामान अपने साथ थाने ले गए।

वहीं कॉफी कैफे संचालक की पत्नी ने अपने पति को बेकसूर बताया उन्होंने बताया कि हम लोग हुक्का बेचते है,

प्रयोग में लाये गए हुक्के उनके किसी मित्र के है। अपराध निरीक्षक ने बताया कि अभी कॉफी कैफे संचालक से पूछताछ की जा रही है

और जो सामान साथ लाये है उसकी जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी। छापेमारी की इस टीम में अर्जुन सिंह अपराध निरीक्षक, मनीष कुमार एसआई व अन्य सिपाही के साथ छापेमारी की।