प्रिया राज ने 95% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

धामपुर : वरिष्ठ हड्डी रोग विशेज्ञ डॉ राज सैनी एवम् सरोज सैनी की होनहार बिटिया प्रिया राज सैनी ने यूजीसी नेट परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर जनपद बिजनौर एवम् धामपुर तहसील का नाम रोशन करने का कार्य किया है।

प्रिया राज ने 95% अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

धामपुर : वरिष्ठ हड्डी रोग विशेज्ञ डॉ राज सैनी एवम् सरोज सैनी की होनहार बिटिया प्रिया राज सैनी ने यूजीसी नेट परीक्षा में 95% अंक प्राप्त कर जनपद बिजनौर एवम् धामपुर तहसील का नाम रोशन करने का कार्य किया है।

धामपुर नगर स्थित स्योहारा चुंगी निवासी डा. राज सैनी और सरोज सैनी ने बताया कि बचपन से ही पढ़ाई में होशियार रहने वाली उनकी पुत्री प्रिया राज सैनी प्रियंका

मॉडर्न स्कूल की छात्रा थी।प्रियंका मॉडर्न स्कूल से उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरी की।

परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात वह दिल्ली चली गई जहां वह चार्टर्ड अकाउंट की तैयारी कर रही हैं।

 प्रिया राज सैनी द्वारा नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार 95% अंक लाकर उन्होंने नगर का नाम रोशन किया है।

आज आपको कैसा लगा रहा है इसके जवाब में डॉ राज सैनी ने कहा कि सबसे पहले वह ईश्वर एवम् अपने पूर्वजों को नमन करते है

जिनकी कृपा से आज उनकी बिटिया ने यह मकाम हासिल किया है

उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं करते है।वहीं प्रिया सैनी से टेलीफोन पर वार्ता हुई

जहा उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरूजनो को दिया है।दैनिक इंडिया डायरेक्ट न्यूज परिवार की और से प्रिया सैनी को हार्दिक शुभकामनाएं।