13 लावारिस वाहनों की शिकारपुर कोतवाली परिसर में करायी गयी नीलामी

शिकारपुर : कोतवाली परिसर में तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, की अध्यक्षता में शिकारपुर कोतवाली पर दाखिल 13 लावारिस वाहनों 12 दुपहिया व एक चार पहिया वाहन की नीलामी की प्रक्रिया की गयी

13 लावारिस वाहनों की शिकारपुर कोतवाली परिसर में करायी गयी नीलामी

आज का मुद्दा

शिकारपुर : कोतवाली परिसर में तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी,

एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, की अध्यक्षता में शिकारपुर कोतवाली पर दाखिल 13 लावारिस वाहनों 12 दुपहिया व एक चार पहिया वाहन की नीलामी की प्रक्रिया की गयी

नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु विभिन्न स्थानों से 15 कबाडी उपस्थित हुए जिसमें से बोली के दौरान सभी 13 लावारिस वाहनों की

नीलामी सफीक पुत्र निजामुद्दीन निवासी मौहल्ला नेजा थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 50150 रूपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोड़ी गयी ।