थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 तस्कर को किया गिरफ्तार
ब्लाक सैक्टर 88 के पार्क पास से दो अभियुक्त 1. आशीष कुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम सरहिया थान मदनपुर जिला औरंगाबाद, बिहार हाल पता - ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा,

*थाना फेस 2 पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 02 किलो 500 ग्राम गाँजा व कुल 630 रुपये गाँजा की बिक्री के बरामद -*
थाना फेस 2 पुलिस द्वारा दिनांक 13/11/2021 को बी-ब्लाक सैक्टर 88 के पार्क पास से दो अभियुक्त 1. आशीष कुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम सरहिया थान मदनपुर जिला औरंगाबाद, बिहार हाल पता - ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर 2. शिवम कुमार यादव उर्फ सम्राट पुत्र अरविन्द निवासी बनगांव थाना बनगांव जिला सीतामढी बिहार हाल पता ग्राम हरौला सै0-5, थाना सै0-20 नोएडा , जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से कुल 02 किलो 500 ग्राम गाँजा नाजायज व अवैध गांजा की बिक्री से 630 रुपये बरामद हुये ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. आशीष कुमार पुत्र देवेन्द्र निवासी ग्राम सरहिया थान मदनपुर जिला औरंगाबाद, बिहार हाल पता - ग्राम सलारपुर थाना सै0-39 नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर
2.नाम शिवम कुमार यादव उर्फ सम्राट पुत्र अरविन्द निवासी बनगांव थाना बनगांव जिला सीतामढी बिहार हाल पता ग्राम हरौला सै0--5, थाना सै0-20 नोएडा ,
*अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग*-
1.मु0अ0सं0 674/2021 धारा 8/20 ndps act थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर बनाम आशीष कुमार
2. मु0अ0स0- 675/21 धारा 8/20 ndps act थाना फेस 2 नोएडा गौतमबुद्धनगर
बनाम शिवम कुमार यादव
*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-*
1.कुल 02 किलो 500 ग्राम गाँजा नाजायज बरामद
2. 630 रुपये अवैध गांजा गाँजा की बिक्री के
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर*