मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से ज़ेवर के किसानो की माँग भाकीयू लोक शक्ति ने मुख्यमंत्री को किया ट्विट

किसानो की माँग की  जेवर एयरपोर्ट में जो भी गांव विस्थापित किए गए उनकी सभी समस्याओं का समाधान और जिन किसान परिवार की धन राशि और मुआवजा राशी तथा सोर ज़मीन के पट्टे

मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से ज़ेवर के किसानो की माँग भाकीयू लोक शक्ति ने मुख्यमंत्री को किया ट्विट

*भाकीयू लोक शक्ति ने मुख्यमंत्री को किया ट्विट *
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योरज सिंह ने ट्विट कर 
मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से ज़ेवर के किसानो की माँग की 
जेवर एयरपोर्ट में जो भी गांव विस्थापित किए गए उनकी सभी समस्याओं का समाधान और जिन किसान परिवार की धन राशि और मुआवजा राशी तथा सोर ज़मीन के पट्टे वाली जमीन का निस्तारण तथा दूसरे फेज की जमीन का मुआवजा सर्किल रेट का चार गुना तथा 10%आवासीय प्लांट निशुल्क दीये जाने का प्रावधान किए जाने के संबंध में।
महोदय आपको अवगत कराना है कि आपने प्रथम चरण में क्षेत्र के किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया और किसानों को डरा दिया था कि एयरपोर्ट किसी दूसरे स्थान पर बुलंदशहर जिले या हरियाणा में तब्दील हो सकता है अगर आपने सहमति नहीं दी तो एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर तब्दील न हो इस डर से किसानों ने सस्ते मुआवजा पर जमीन को दे दिया। जिसमें सोर में पट्टे वाली जमीन को कानूनी पेंच में फसा दिया और उनको आज तक मुआवजा नहीं मिला। विस्थापित हुए लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है मवेशियों को बांधने का स्थान नहीं विद्युतीकरण में दिक्कत, और जहां विस्थापित किया वहां शमसान, कब्रिस्तान, मंदिर मस्जिद की कालोनी की चार दिवारी की कोई व्यवस्था नहीं ।अब आगे आपसे निवेदन है कि आप प्रथम चरण के किसानों की इन सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए दूसरे चरण के किसानों को जमीन का मुआवजा सर्किल रेट का चार गुना तथा आवासीय प्लाट % निशुल्क देने की कृपा करें और विस्थापित निवासियों को जो समस्या प्रथम चरण के किसानों को आई वह दूसरे चरण में न हो इस बात के लिए पहले ही लिखित आश्वासन और अनियमितताओं में सुधार हो तथा प्रत्येक परिवार के बालिगों को एयरपोर्ट में योग्यता के अनुसार नौकरी का लिखित आश्वासन दिया जाए।