दादरी नगर को स्वच्छ शहरों में दर्ज कराने का लक्ष्य हम पूरा करेंगे : दीपिका शुक्ला अधिशासी अधिकारी

गौतम बुध नगर नगर पालिका दादरी को स्वच्छ बनाने हेतु अभियान के तहत 1 से 15 फरवरी तक संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और शहर वासियों को जागरूक किया जाएगा

दादरी नगर को स्वच्छ शहरों में दर्ज कराने का लक्ष्य हम पूरा करेंगे : दीपिका शुक्ला अधिशासी अधिकारी

गौतम बुध नगर  नगर पालिका दादरी को स्वच्छ बनाने हेतु अभियान के तहत 1 से 15 फरवरी तक संपूर्ण स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और शहर वासियों को जागरूक किया जाएगा

कि कूड़ा निस्तारण किस तरह किया जाना चाहिए इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद दादरी जनपद गौतम बुद्ध नगर की अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी एक से 15 फरवरी तक शहर की गली गली में घर घर में लोगों को

जागरूक करेंगे की गीला का कूड़ा हरे डस्टबिन में और सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में डाला जाना चाहिए जिससे नगर पालिका की कलेक्शन गाड़ियां उसे सही तरह से निस्तारित कर सकें

तथा शहर में कूड़े का अंबार ना लगे उन्होंने जनता से अपील की की घर से निकलने वाला गीला कूड़ा हरे डस्टबिन तथा सूखा कूड़ा नीले डस्टबिन में डालें जिससे नगरपालिका कर्मी उसे ठीक से निस्तारित कर सके और शहर को स्वच्छ बनाया जा सके इस अवसर

पर दीपिका शुक्ला ने बताया कि नगर पालिका दादरी को उत्तर प्रदेश ही नहीं अपितु देश के सबसे स्वच्छ शहरों में गिना जाना चाहिए इसके लिए पूरी नगरपालिका प्रतिबद्ध है तथा आमजन से अपील करती है कि उनकी सहायता के बिना यह कार्य है संपूर्ण

ढंग से किया जाना संभव नहीं है उन्होंने जनता से अपील की कि नगर को गलियों को साफ सुथरा रखें नालियों में कूड़ा करकट इत्यादि ना डालें कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही डालें और घर से निकलने वाला कूड़ा नगर पालिका परिषद की कूड़ा ले जाने वाली

गाड़ियों में ही डालें जिससे कूड़े का अंबार ना लगे और कूड़े को ठीक से निस्तारित किया जा सके अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दादरी दीपिका शुक्ला ने जनता से पुरजोर अपील की कि वह अपना सहयोग नगर पालिका कर्मियों को प्रदान करें

जिससे हम स्वच्छ भारत मिशन 2023 में दादरी का प्रतिभाग कर सके और स्वच्छ शहरों में दादरी नगरपालिका अव्वल स्थान प्राप्त करें उन्होंने कहा कि सफाई हमारी बेसिक जरूरत है हमें खुद को जैसे साफ रखते हैं वैसे ही हमें नगर को भी साफ करना साफ

रखना चाहिए जिस प्रकार हम अपने घर को साफ करते हैं उसी प्रकार नगर को भी अपना घर समझकर अपने घर की तरह ही स्वच्छ रखना चाहिए यह प्रत्येक जन की नैतिक जिम्मेदारी है उन्होंने जनता से फिर पुरजोर अपील की कि नगर को साफ और

स्वच्छ रखने में नगर पालिका कर्मियों का सहयोग करें दीपिका शुक्ला ने आगे कहा कि आने वाले समय में गर्मियों का मौसम आने वाला है जिससे मच्छर इत्यादि एक बड़ी बीमारी का कारण बनते हैं अगर नगर स्वच्छ रहेगा तो मच्छर पैदा नहीं होंगे उन्होंने

शहरवासियों से अपील की कि अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें मच्छर पानी के इधर-उधर अपना लावा छोड़ देते थे हैं जो गंभीर बीमारी का कारण बनते हैं अगर नगर साफ रहेगा तो बीमारियां भी नगर वासियों से दूर रहेंगी या यह कहें कि बीमारी होंगी ही

नहीं 1 से 15 फरवरी तक जारी अभियान में सभी नगर वासियों को नगर पालिका कर्मी नगर को साफ और स्वच्छ रखने हेतु

आवश्यक दिशा निर्देश और जनता से अपील करेंगे कि नगर को साफ रखने में नगरपालिका की मदद करें साथ ही उन्होंने जनता से सहयोग की आशा की