भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

जमकर बरसे लेखपालों की गलत किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम, तहसीलदार को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि किसानो पर पताई व पराली जलाने के दर्ज मुकदमे वापिस हो ट्यूबवेलों पर जो बिजली की मीटर लगाये जा रहे है

भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों ने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

जमकर बरसे लेखपालों की गलत किसान यूनियन भानु के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और एसडीएम, तहसीलदार को 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है

कि किसानो पर पताई व पराली जलाने के दर्ज मुकदमे वापिस हो ट्यूबवेलों पर जो बिजली की मीटर लगाये जा रहे है तुरन्त रोक लगे ट्यूबवेलों पर मीटर उतारने पर जो भी किसान देवताओं पर मुकदमे दर्ज हुये है तुरन्त मुकदमे खत्म हो गाय जो सड़ रही है रास्तो पर

धूम रही है तुरन्त गौशाला भेजी जाये किसानों के सम्पूर्ण कर्ज माफ हो किसानो को खेती के सिचाई को बिजली की दी जाये किसान आयोग का गठन हो किसान आयोग का अध्यक्ष व सदस्य किसान हो बरसात के कारण जो फसल बर्बाद हुयी है उचित मुआवजा

कारण बरसात दिया जाये गांव में लेखपाल कानूनगो भेजे जाये जो सही नुकसान का आकलन करे गांवों से 11000 की लाईन विद्युत हटा कर केबल लाईन डाली जाये ताकि दुर्घटना से बचा जा सके

गन्ना का रेट 500 रुपए कुंतल किया जाये 14 दिन के अन्दर गन्ना के पैसे का भुगतान सुनिरचित किया जाये अनूपशहर-जहाँगीराबाद चीनी मिल की क्षमता बढ़ायी जाये वरसात के कारण जो मकान गिर गये है

उसका उचित मुआवजा दिया जाये गांव महाराजपुर उर्फ करकोरा में मकान में दब कर समान टूट गया उसका आकलन कर उचित मुआवजा दिया इस मौके पर कुलदीप उर्फ गुड्डू, जितेन्द्र चाहर जिला महामंत्री

, कामरीयान प्रदेश सचिव, इमरान खान जिला महासचिव, चरन सिंह,

देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, मुकेश सिंह, रमेश पाल, हरि सिंह, इंदरजीत, सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।