जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस में हुआ छात्र परिषद का गठन
अनूपशहर:नगर स्थित जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र परिषद् का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेपी विश्वविद्यालय, अनूपशहर के कुलपति डॉ डी के रॉय ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
अनूपशहर:नगर स्थित जेपी विद्या मंदिर यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्र परिषद् का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जेपी विश्वविद्यालय, अनूपशहर के कुलपति डॉ डी के रॉय ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
छात्रा तृप्ति बंसल को विद्यालय की छात्र परिषद का अध्यक्ष एवं छात्र अंश को उपाध्यक्ष पद पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना चतुर्वेदी ने शपथ दिलाई।
छात्रा और छात्र को मुख़्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक श्री एस पी एस तोमर ने बैज लगाया।छात्र/छात्राओं के माता पिता ने बच्चो को पद की शपथ दिलाई।
मुख्या अतिथि ने अपने सम्बोधन में छात्र परिषद् की उपयोगिता और उसके महत्व के बारे में बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीना
चतुर्वेदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय में छात्र परिषद् के गठन से छात्रों के अंदर अनुशासन एवं नेतृत्व की भावना विकसित होती है।
विद्यालय में प्रचलित सदन व्यवस्था के अंतर्गत नेहरू सदन से वंशिता अग्रवाल , शिवाजी सदन से आदित्य वशिष्ठ,टैगोर सदन से रश्मि गरिमा एवं विवेकानन्द सदन से नन्दिनी शर्मा को हाउस कॅप्टन के पद की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जेपी
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डी के रॉय ,प्रबंधक एस पी एस तोमर, अनूपशहर की क्षेत्राधिकारी श्रीमती अन्विता उपाध्याय ,सेवक चंद्र गुप्ता, अजय गर्ग जी, डॉ सुधीर अग्रवाल, प्रधानाचार्या एल डी ए वी इंटर कालेज शशिबाला पंत , प्रधानाचार्या जेवीएम
यूनिवर्सिटी कैंपस नीना चतुर्ववेदी , प्रधानाचार्य जेवीएम संदीप शर्मा, संजय अग्रवाल, सुनील गुप्ता सहित समस्त शिक्षक गण एवं स्टॉफ, अभिभावक और छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।