आज 62 स्थानों पर दो लाख पौधे लगेंगे
नोएडा, 04 जुलाई (नोएडा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। करीब 62 स्थानों पर दो लाख 69 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
नोएडा, 04 जुलाई नोएडा प्राधिकरण की ओर से बुधवार को बड़ा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा।
करीब 62 स्थानों पर दो लाख 69 हजार पौधे लगाए जाएंगे। प्राधिकरण यह पौधे वन विभाग, आरडब्ल्यूए, एओए,
औद्योगिक संगठन व बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर लगाएगा। पौधे लगने वाले स्थानों की सोमवार को मौके पर
जाकर नोडल अधिकारी बनाए गए पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण ने स्थिति देखी।
अधिकारी व जनप्रतनिधि सेक्टर-78 में बन रहे वेदवन पार्क व उसके आसपास पौधे लगाएंगे। इसके अलावा
एमएसएमई की जिला इकाई सेक्टर-10 व एनईए के पदाधिकारी बाकी सेक्टर में पौधे लगवाएंगे। सैमसंग कंपनी
सेक्टर-79 में दो हजार पौधे मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से लगवाने की कोशिश करेगी। इसी तरह अन्य बड़ी
कंपनियों के लिए पौधारोपण को भी प्राधिकरण ने जगह चिन्हित कर दी है।
उद्यान विभाग के प्रभारी व ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने बताया कि शहर में चल रही हर एक इंडस्ट्री में दो
फलदार-छायादार पौधे लगाने के लिए संगठनों को प्रेरित किया गया है।