14 दिन बाद हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस

सेक्टर-62 में रजत विहार के सामने कारोबारी की हत्या के मामले में पुलिस 14 दिन बाद हत्यारोपी के गिरफ्तारी के नजदीक है।

14 दिन बाद हत्यारों के करीब पहुंची पुलिस

नोएडा, 04 मई ( सेक्टर-62 में रजत विहार के सामने कारोबारी की हत्या के मामले में
पुलिस 14 दिन बाद हत्यारोपी के गिरफ्तारी के नजदीक है। पुलिस का दावा है कि रचित चौहान के


हत्यारे के नजदीक पहुंच गई है। मामले में पुलिस ने नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद से लेकर एनसीआर
के अन्य शहरों की एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद कुछ महत्वपूर्ण


सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस को आशंका है कि बदमाश एनसीआर के आसपास छुपे हुए हैं।
पुलिस की आठ टीमें मामले की जांच कर रही हैं। दूसरी तरफ पुलिस अन्य एंग्लो से भी जांच कर


रही है। वहीं बुधवार को रचित की तेरहवीं थी। इस दौरान परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
की है।


एक करोड़ रुपये का कर्ज
रचित की हत्या करने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में तो दिख रहे हैं। उनकी पहचान और तलाश


जारी है। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि रचित का एक करीबी मित्र आईपीएल में सट्टा
लगाता है और रचित का उसके साथ सबसे ज्यादा उठना बैठना है। पुलिस की जांच में यह बात भी


सामने आई है कि कारोबारी रचित पर करीब एक करोड़ रुपये का कर्ज था। यह बात रचित के दोस्तों


ने पूछताछ में पुलिस को बताई है। वहीं इस हत्याकांड का चश्मदीद रचित के कर्मी फुटकु से भी
लगातार पूछताछ हो रही है।


बदमाशों ने कैसे दिया रचित हत्याकांड को अंजाम
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार (21 अप्रैल 2023) की रात करीब 11:00 बजे व्यापारी रचित चौहान


अपनी दुकान से वापस घर के लिए लौट रहे थे। रास्ते में टी-पॉइंट के पास बाइक सवार बदमाशों ने
उनसे बैग छीनने का प्रयास किया। लेकिन जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने रचित चौहान के


सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी उनसे पांच लाख रुपये लूट कर भाग गए
थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही जानकारी पुलिस को मिली। आला


अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह पूरी घटना सेक्टर-58 थाना क्षेत्र अंतर्गत रजत विहार टी-पॉइंट के की

है। रचित चौहान अपने बच्चों के लिए आइसक्रीम लेने के लिए अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर
रुके हुए थे। तभी यह हत्याकांड हुआ।