20 मार्च को शास्त्रीनगर में महापौर आशा शर्मा द्वारा होगा जीपीए के पांचवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ

26 मार्च को विजय नगर में उद्ध्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह करंगे पांचवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ

20 मार्च को शास्त्रीनगर में महापौर आशा शर्मा द्वारा होगा जीपीए के पांचवे निःशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का शुभारंभ

 गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 20 मार्च से शास्त्रीनगर स्थित लालबहादुर हॉकी स्टेडियम से  पांचवे निःशुल्क कॉपी -किताब , ड्रेस एक्सचेंज मेला लगाने जा रही है यह बुक एक्सचेंज मेला तीन चरणों मे होगा

जिसके प्रथम चरण जो कि 20 मार्च को शास्त्रीनगर में लालबहादुर हॉकी स्टेडियम से शरू होगा का शुभारंभ शहर की महापौर आशा शर्मा जी द्वारा किया जाएगा जिसकी मेयर द्वारा सहमति दे दी गई है

जबकि दूसरा चरण 26 मार्च से जो विजय नगर के रामलीला ग्राउंड , सेक्टर -09 से शरू होगा का शुभारंभ नगर निगम के उद्ध्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह द्वारा किया जाएगा

महापौर आशा शर्मा जी द्वारा विजय नगर रामलीला ग्राउंड की बुक एक्सचेंज मेला लगाने के लिए निःशुल्क अनुमति भी गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन को प्रदान की है जबकि उद्ध्यान प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह जी ने शास्त्रीनगर के लाल बहादुर स्टेडियम में बुक एक्सचेंज मेला लगाने के लिये भी हर सम्भव मदद का भरोसा दिया है

जिसके लिये गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने ह्रदय से धन्यवाद दिया है गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने कहा है कि इस पांचवे बुक एक्सचेंज मेले के माध्य्म से जिले के हजारों अभिभावको को किताब कॉपी की मेहँगी लूट से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा

साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित बनाये रखने के लिए लाखो पेड़ो को कटने से रोकने में भी मदद मिलेगी जीपीए द्वारा लगातार पांचवे वर्ष लगाया जा रहा बुक एक्सचेंज मेला पूरे देश के लिए नजीर बनता जा रहा है और देश के अनेक राज्यो में संगठनों द्वारा बुक एक्सचेंज मेले की शरुआत की जा रही है जिसके सभी को भविष्य में सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे ।

सोजन्य से 
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन