जिलाधिकारी ने किया निपुण असेसमेंट टेस्ट (एन ए टी) परीक्षा का निरीक्षण
बुलंदशहर : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने गुरुवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय काजमपुर देवली का दौरा किया और निपुण असेसमेंट टेस्ट (एन ए टी)) परीक्षा का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने किया निपुण असेसमेंट टेस्ट (एन ए टी) परीक्षा का निरीक्षण
बुलंदशहर : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने गुरुवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय काजमपुर देवली का दौरा किया और निपुण असेसमेंट टेस्ट (एन ए टी)) परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की शिक्षा और परीक्षा की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से उनकी पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी के बारे में बातचीत की।
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें और अपने ज्ञान को निरंतर बढ़ाते रहें।जिलाधिकारी ने विद्यालय के अध्यापकों को निर्देश दिए कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जाए और उनकी बौद्धिक क्षमताओं का विकास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मिड डे मील की व्यवस्था की भी समीक्षा की और इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को मेन्यू के अनुसार पोषणयुक्त और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी के इस दौरे से बच्चों, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।इसके अलावा, जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान को विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) लक्ष्मीकांत पांडेय भी उपस्थित रहे।