8 से 10 सितंबर नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी रहेंगे बंद?
सितंबर माह में नई दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन होना है। जी- 20 समिट के दौरान भीड़भाड़ को कम करने व किसी भी असुविधा से बचने के लिए, दिल्ली सरकार ने
नोएडा, 25 अगस्त सितंबर माह में नई दिल्ली में जी-20 समिट का आयोजन होना है। जी-
20 समिट के दौरान भीड़भाड़ को कम करने व किसी भी असुविधा से बचने के लिए, दिल्ली सरकार ने 8
से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। जिसके चलते 8, 9 और 10 सितंबर को
दिल्ली में एमसीडी दफ्तर समेत सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक तीन दिवसीय जी-20 समिट का आयोजन
किया जाना है। यह आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में बने नए भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर में होगा।
इस आयोजन में किसी प्रकार की असुविधा ना हो दिल्ली में तीन दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की
घोषणा की है। जिसके चलते दिल्ली के सभी केंद्र सरकार के दफ्तर समेत, सभी पब्लिक स्कूल एमसीडी
ऑफिस व सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।
सवाल यह उठता है कि दिल्ली राज्य सरकार द्वारा जारी किये
गए निर्देश का असर दिल्ली एनसीआर में स्थित जिलों नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिलेगा
या नहीं?
क्या 8 से 10 सितंबर तक नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल भी रहेंगे बंद?
अभी तक नोएडा तथा गाजियाबाद में जी-20 समिट के दौरान स्कूल बंद करने से संबंधित कोई भी
आधिकारिक निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। हालांकि 8 सितंबर को शुक्रवार, 9 सितंबर को माह का दूसरा
शनिवार और 10 सितंबर को रविवार पड़ रहा है। ज्यादातर स्कूल और दफ्तर सेकंड सैटरडे को बंद रहते
हैं, जबकि रविवार यानी 10 सितंबर को हर जगह अवकाश हो रहेगा। ऐसे में 9 और 10 सितंबर को तो
लगभग हर जगह अवकाश रहेगा परंतु नोएडा तथा गाजियाबाद में 8 सितंबर के अवकाश को लेकर कोई
भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
शुरू हो चुकी है जी-20 की तैयारियां
नई दिल्ली में होने वाले तीन दिवसीय जी-20 समिट की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। एमसीडी ने 16 अगस्त
से ही शहर के 26 प्रमुख मार्गो की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। जी20 समिट के दौरान कोई भी
असुविधा न हो इसके लिए, तीन दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के साथ ही, समिट के दौरान
चांदनी चौक, खान मार्केट, दिल्ली हाट, कनॉट प्लेस और मालचा मार्ग मार्केट सहित कई स्थानों पर
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही यह खबर सामने आई है कि समिट
के दौरान नई दिल्ली क्षेत्र में सिटी बसें नहीं चलेगी। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को चढ़ने/उतरने
की अनुमति नहीं होगी।
साथ ही 7 सितंबर के रात से ही शॉपिंग मॉल और बाजार बंद हो जाएंगे, जो 10
सितंबर के मध्य रात्रि तक बंद रहेंगे।