थाना दादरी पुलिस द्वारा दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 11/11/2020 को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के ससुराल पक्ष द्वारा महिला से दहेज की मांग करना, मांग पूरी न करने पर मृतका को परेषान करना जिससे

थाना दादरी पुलिस द्वारा दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिये उकसाने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 13/11/2021 को थाना दादरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1007/2021 धारा 498ए/306 भादवि के अंतर्गत वांछित अभियुक्त अमीरुद्दीन पुत्र जमील अहमद निवासी आर्दश नगर कालोनी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर को रहमती मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 11/11/2020 को थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला के ससुराल पक्ष द्वारा महिला से दहेज की मांग करना, मांग पूरी न करने पर मृतका को परेषान करना जिससे तंग आकर महिला द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लेना, जिसमें मृतका के पिता द्वारा मृतका के पति अमीरूदीन पुत्र जमील 2. मृतका की सास अनीसा पत्नी जमील, 3. ससुर जमील अहमद 4. देवर आसिफ पुत्र जीमल 5. नाजिम पुत्र जमील 6. राशिद पुत्र जमील व मृतका की ननद के विरूद्ध मु0अ0सं0 1007/2021 धारा 498ए/306 भादवि पंजीकृत किया गया था। 


*अभियुक्त का विवरणः*

अमीरुद्दीन पुत्र जमील अहमद निवासी आर्दश नगर कालोनी कस्बा व थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 1007/2021 धारा 498ए/306 भादवि थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।


*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।*