महराजगंज पहल के अंतर्गत फुलमनहां में लगे एक दिवसीय चौपाल में आये 73 मामलों में 62 का निस्तारण
बृजमनगंज महराजगंज
महराजगंज पहल के अन्तर्गत विकास खंड बृजमनगंज के ग्राम पंचायत फुलमनहां में लगे चौपाल में विकास कार्यों कृषि विभाग, राजस्व विभाग, पंचायतीराज ग्राम्यविकास विभाग, पेंशन एंव स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याओं का मौके पर निस्तारण हेतु एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे कृषि, राजस्व, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज के कर्मचारियों के द्वारा काउण्टर लगाकर 61 मामलों का समाधान किया गया। एडीओ पंचायत गुलाब पाठक ने बताया कि चौपाल में आज 73 मामले आये थे।
जिसमे राजस्व विभाग से 01 मामला नाली पर अतिक्रमण सम्बंधित आया जिसे लेखपाल विशवनाथ गुप्ता टीम के साथ मौके पर जाकर निरक्षण कर निस्तारित किया। कृषि विभाग से कुल 27 मामले आये थे
जिसमें 16 मामले ई.के.वाई.सी से सम्बंधित थे जिसमे 08 मामलों का निस्तारण किया गया, और पोर्टल न चलने के कारण 08 लोगों को ई.के.वाई.सी, के लिए सीएससी भेज दिया गया।
08 नवीन फार्म भरे गए व 03 अन्य मामलों का निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग से कुल 12 मामले आये सभी का निस्तारण किया गया।
पंचायती राज एंव ग्राम्यविकास विभाग का काउंटर ग्राम विकास अधिकारी डॉ. आशीष कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित किया गया सहयोगी के रूप में रोजगार सेवक फूलकुँवर चौहान, पंचायत सहायक कुमारी संगीता, व मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, आकाश कुमार एंव सफाई कर्मी युद्धिष्ठिर, धर्मेन्द्र यादव, रमाकांत यादव और उमेश उपस्थित रहे इस काउंटर पर कुल 30 मामले परिवार रजिस्टर नकल सम्बंधित आए जिसमे सभी का निस्तारण किया गया।
और 03 मांग पत्र आवास से सम्बंधित आया जिसको स्थली, सत्यापन किया गया। इस दौरान शिविर में खण्ड विकास अधिकारी स्वेता मिश्रा, व सहायक विकास अधिकारी पंचायत गुलाब पाठक, सहायक विकास अधिकारी आई.एस. बी.रामपाल यादव ने भ्रमण किया।
शिविर का संचालन नोडल अधिकारी जगदीश त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी ने किया।