NOIDA के नागरिकों ने किया DM मनीष कुमार वर्मा व ADM अंकित कुमार का अभिनंदन

नोएडा शहर के सेक्टर-143 में स्थित एक सोसायटी के नागरिकों ने नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा तथा उप जिलाधिकारी

NOIDA के नागरिकों ने किया DM मनीष कुमार वर्मा व ADM अंकित कुमार का अभिनंदन

नोएडा शहर के सेक्टर-143 में स्थित एक सोसायटी के नागरिकों ने
नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिलाधिकारी (डीएम) मनीष कुमार वर्मा तथा उप जिलाधिकारी (सदर) अंकित
कुमार का नागरिक अभिनंदन किया। बहुमंजिला सोसायटी में रहने वालों ने दोनों ही अधिकारियों की
मुक्त कंठ से सराहना की है।


आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-145 में लॉजिक्स ब्लॉसम ग्रीन के नाम से सोसायटी स्थापित है।
इस सोसायटी में 17-17 मंजिल के 14 टॉवर बने हुए हैं। 6 टॉवर अभी अधूरे हैं। जबकि 8 टॉवर में 944
परिवारों के पांच हजार लोग रह रहे हैं। इस सोसायटी को बसे हुए 7 वर्ष से अधिक का समय हो गया है।
इतने लम्बे अर्से के बाद भी बिजली विभाग यानि यूपीपीसीएल ने सोसायटी में बिजली का कनेक्शन नहीं
दिया है।

पूरी सोसायटी के लोग डीजी सेट (जेनरेटर) से बिजली का काम चला रहे थे। हर रोज 5 से 6
घंटे डीजी सेट की आपूर्ति भी ठप्प रहती थी।


सोसायटी के लोगों ने इस मुददे को नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिले के डीएम मनीष कुमार वर्मा के सामने
रखा। डीएम ने तत्काल उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अंकित कुमार को समस्या के समाधान के लिए
कहा। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझा और लॉजिक्स ब्लॉसम सोसायटी में उत्तर प्रदेश पॉवर
कॉर्पोरेशन (यूपीपीसीएल) का विद्युत कनेक्शन करा दिया। इस काम से खुश होकर सोसायटी के नागरिकों
ने डीएम मनीष कुमार व एसडीएम अंकित कुमार का नागरिक अभिनंदन किया।


बिल्डर हो गया है कंगाल
यहां यह बताना भी आवश्य है कि लॉजिक्स ब्लॉसम ग्रीन सोसायटी बनाने वाला बिल्डर शक्तिनाथ
कंगाल हो गया है। सोसायटी का मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में विचाराधीन है।
एनसीएलटी ने सोसायटी की व्यवस्था चलाने के लिए अपना एक रिसीवर तैनात कर रखा है। सोसायटी
वासी रिसीवर से भी लगातार मांग कर रहे थे कि सोसायटी में जिली का कनेक्शन करा दें। उनकी मांग
को अनसुना कर दिया जाता था। अब जिला प्रशासन के प्रयास से बिजली का कनेक्शन लगने से
सोसायटी के नागरिक प्रसन्न हैं। नागरिकों ने उनकी समस्या को दूर करने के लिए उप्र सरकार व जिला
प्रशासन का आभार जताया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा तथा एसडीएम अंकित कुमार का नागरिक

अभिनंदन करने के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता आनंद वर्धन त्यागी, पंकज सिंह, अंशुल गुप्ता, वीरेन्द्र
खन्ना एवं अतुल मित्तल की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय थी।