Bahraich महसी विधायक सुरेश्वर सिंह बोले जब MLA ही नहीं सुरक्षित तो जनता कहां रहेगी

बहराइच, जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना में की।

Bahraich महसी विधायक सुरेश्वर सिंह बोले जब MLA ही नहीं सुरक्षित तो जनता कहां रहेगी

Bahraich महसी विधायक सुरेश्वर सिंह बोले जब MLA ही नहीं सुरक्षित तो जनता कहां रहेगी

बहराइच, जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपने गनर से अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने इसकी शिकायत हरदी थाना में की। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि सिपाही आनंद राय और होमगार्ड अबुल खान उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और कभी भी उनकी गोली मारकर हत्या की जा सकती है। विधायक की तहरीर पर थाना हरदी में 350 व 351(3) की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

तहरीर में विधायक ने कहा है कि मेरे गनर के रूप में नियुक्त आनंद राय ने 28 अगस्त को हरदी थाना परिसर में मेरे खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था और गोली मारने की धमकी दी थी। वहां पर मौजूद अबुल खान भी उसकी हां में हां मिला रहा था।उन्होंने कहा कि यदि थाने में ही विधायक की हत्या की साजिश रची जाएगी तो जनता कहां सुरक्षित रहेगी। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

विधायक द्वारा आरोप लगाने और हेड कांस्टेबल पर केस दर्ज करवाने को लेकर एक बार फिर मामला गर्मा गया है।

Read this also:-Thana Phase 1 पुलिस द्वारा चार पहिया वाहन चोरी करने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार