एक फर्म के द्वारा लिए गए बिजली के कनेक्शन पर ही किसी दूसरे उपभोक्ता का फर्जी कनेक्शन

रिसिया विद्युत उप केंद्र के द्वारा एक फर्म के द्वारा लिए गए बिजली के कनेक्शन पर ही किसी दूसरे उपभोक्ता का फर्जी कनेक्शन जोड़ दिया है।जिस पर संबंधित फर्म ने आपत्ति दर्ज कराई है।

एक फर्म के द्वारा लिए गए बिजली के  कनेक्शन पर ही किसी दूसरे उपभोक्ता का फर्जी कनेक्शन

बिजली विभाग का कारनामा,एक फर्म पर दूसरे का फर्जी कनेक्शन

रिसिया विद्युत उप केंद्र के द्वारा एक फर्म के द्वारा लिए गए बिजली के  कनेक्शन पर ही किसी दूसरे उपभोक्ता का फर्जी कनेक्शन जोड़ दिया है।जिस पर संबंधित फर्म  ने आपत्ति दर्ज कराई है।


रिसिया रेलवे कंपाउंड में मेसर्स गिरराज स्टोन क्रशर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी लॉगिन आईडी pcl 0921930के द्वारा 3 k w का कनेक्शन आवेदन स 1015091826पर लिया था। तथा इसी फर्म ने मटेरा रेलवे कंपाउंड में 2k w का कनेक्शन लिया था,फर्म का कहना है। कि इसके अलावा हमने और कोई कनेक्शन नहीं लिया है ,इसके बाद भी मेरी लॉगिन आई डी पर एक और अतिरिक्त कनेक्शन सर्वेश अग्रवाल के नाम से जोड़ दिया गया है। और कनेक्शन चल भी रहा है। जिस पर फर्म ने उप विभागीय अधिकारी बिजली को लिखित पत्र देकर आपत्ति जताई है।

साथ ही यह भी आरोप लगाया कि  बार बार बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया,लेकिन कोई संतोष जनक उत्तर नही मिला है।उस फर्जी कनेक्शन को हटाए जाने की मांग किया है