श्रीजी सदन फोगला आश्रम में 20 दिवसीय 42वें झूलन महोत्सव की धूम

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में वृन्दावन रासलीला संस्थान व श्रीभगवान भजनाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण मास के अवसर पर 20 दिवसीय 42वां झूलन महोत्सव

श्रीजी सदन फोगला आश्रम में 20 दिवसीय 42वें झूलन महोत्सव की धूम

श्रीजी सदन फोगला आश्रम में 20 दिवसीय 42वें झूलन महोत्सव की धूम

वृन्दावन।रमणरेती क्षेत्र स्थित श्रीजी सदन (फोगला आश्रम) में वृन्दावन रासलीला संस्थान व श्रीभगवान भजनाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण मास के अवसर पर 20 दिवसीय 42वां झूलन महोत्सव अत्यंत श्रद्धा व धूमधाम के साथ चल रहा है।जिसके अंतर्गत ब्रज के प्रख्यात रासाचार्य स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा के निर्देशन में नित्य रासलीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जा रहा है।


महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि 19 अगस्त 2024 (रक्षा बंधन) तक चलने वाले इस 20 दिवसीय झूलन महोत्सव में उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी 14 अगस्त को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।इसके अलावा इस अवसर पर तमाम प्रख्यात संत, धर्माचार्य, राजनेता व विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति विशेष रहेगी।
ज्ञात हो कि वृन्दावन रासलीला संस्थान व श्रीभगवान भजनाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में यह महोत्सव पिछले 41 वर्षों से फोगला आश्रम में प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।जिसमें कि रासलीला, रामलीला व भक्त चरित्रों आदि का मंचन किया जाता है।जिसका दर्शन लाभ देश विदेश के असंख्य भक्त-श्रद्धालु करते हैं।


इस अवसर पर श्रीभगवान भजनाश्रम के अध्यक्ष चांदबिहारी पाटौदिया, कोषाध्यक्ष बिहारीलाल सर्राफ, युवा साहित्यकार डॉ. राधाकांत शर्मा, भारत भूषण शर्मा,सौरभ शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।