अयोध्या जिले में एक फिर गरजा बुलडोजर
अयोध्या। जनपद अयोध्या में एक फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने की मिली तहसील रुदौली थाना बाबा बाजार के बाबूपुर रेछ गांव में शनिवार को एक मकान पर बुलडोजर गरजा
अयोध्या जिले में एक फिर गरजा बुलडोजर न्यायालय के आदेश पर चला बुलडोजर
अयोध्या। जनपद अयोध्या में एक फिर बुलडोजर की कार्रवाई देखने की मिली तहसील रुदौली थाना बाबा बाजार के बाबूपुर रेछ गांव में शनिवार को एक मकान पर बुलडोजर गरजा बुलडोजर कि यहां करवाई न्यायालय के आदेश पर की गई इस दौरान सीओ रुदौली आशीष निगम के अलावा तीन थानों की पुलिस बल मौजूद रही आपको बता दे बाबू पुरवा मजरे रेछ के रहने वाले जानकी प्रसाद कुछ वर्ष पूर्व अपने परिवार सहित ननिहाल में रहने लग गए इनकी यह जमीन लावारिस हालत में पड़ी रही जिस पर पड़ोस के रहने वाले जगजीवन प्रसाद आदि ने कब्जा करके छप्पर नुमा मकान ,बाउंड्री वॉल कर लिया जिसको लेकर जानकी प्रसाद ने बाराबंकी में दीवानी न्यायालय में मुकदमा दायर किया था मुकदमे की सुनवाई करते हुए
न्यायालय सिविल जूनियर डिवीजन बाराबंकी कोर्ट नंबर 14 ने जानकी प्रसाद के पक्ष में फैसल सुना दिया कोर्ट ने विपक्षीजनों को अवैध कब्जे को खाली करने के लिए नोटिस दिया था लेकिन विपक्षी जनों ने उसे जमीन को खाली नहीं किया जिस पर न्यायालय ने मय पुलिस बल के मौजूदगी में जानकी प्रसाद के जमीन पर हुए अवैध कब्जा को गिराने का आदेश दिया था जिस पर शनिवार को बाराबंकी दीवानी के अमीन कर्मवेंद्र विक्रम व मय पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध कब्जा पर है
निर्माणाधीन छप्पर नुमा,मकान वा बाउंड्री वाल को बुलडोजर से ढाया कर उक्त भूमि जानकी प्रसाद को काबिज कराया गया सीओ आशीष निगम ने बताया कि बुलडोजर की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई उक्त भूमि पर न्यायालय के आदेश पर जानकी प्रसाद को काबिज भी कर दिया गया है।