गायत्री शिशु मंदिर विद्यालय की पचासवीं वर्षगांठ पर रगां रंग कार्यक्रम आयोजित

रिसिया के मां वैष्णो रिजॉर्ट पर गायत्री शिशु मंदिर की स्थापना के पचासवीं वर्षगांठ पर बच्चो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन कर सभी का मन मोह लिया।

गायत्री शिशु मंदिर विद्यालय की पचासवीं वर्षगांठ पर रगां रंग कार्यक्रम आयोजित

गायत्री शिशु मंदिर विद्यालय की पचासवीं वर्षगांठ पर रगां रंग कार्यक्रम आयोजित

रिसिया के मां वैष्णो रिजॉर्ट पर गायत्री शिशु मंदिर की स्थापना के पचासवीं वर्षगांठ पर बच्चो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का मंचन कर सभी का मन मोह लिया।तू ज्ञान है संस्कार है तू ही जीवन आधार है तेरी कृपा जिस पर हुई जीवन उसका साकार हैआयोजित  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी एम एल सी बहराइच रही,तथा विशिष्ट अतिथि सोनी श्रीवास्तव डायरेक्टर मेट्रो म्यूजिक सेंटर और अनुज श्रीवास्तव अध्यक्ष कायस्थ महासभा रहे, मुख्य अतिथि बच्चो के मंचन से  गदगद दिखी।


कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती और गणेश वन्दना से की गई,उसके बाद राजस्थानी डांस,नारी सम्मान,सम्पूर्ण रामायण, लेगी डांस के साथ रंगीलो म्हारो राजस्थान ,हास्य तथा फैंसी ड्रेस पर बच्चो ने सजीव चित्रण कर मन मोह लिया,जिसमे सम्पूर्ण रामायण काव्य पर बच्चो के द्वारा मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया, जिनका मंचन प्रतिज्ञा, आराध्या, तनु ,निधि, आयात,आरुषि,लक्ष्मी, सिदरा, वंशिका,महक प्राची ,खुशी,अनुष्का,के अलावा श्रवण गुप्ता,फरमान अहमद, महताब खान,शादाब खान,नूर अली,अदीब अहमद ,अरमान खान ,अरशद खान सहित बच्चो ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन  आरुषि मित्तल और श्रद्धा ने किया। तथा आयोजन प्रियंका जायसवाल प्रबंधक ने किया।


1.ख़ुशी, प्राची, महावर आदि बच्चियां - अब बात करती है राजस्थान की संस्कृति गाने पर मनंचनइस अवसर पर रीना जायसवाल ब्लाक प्रमुख, संजय जायसवाल प्रतिनिधि,मोनू जायसवाल, रीति मुरारी, काब खान सहित मौजूद रहे।