Major fire in Raymond showroom मलबे के ढेर में तब्दील हुआ आल‍ीशान रेमंड शोरूम

रेमंड केशोरूम में भीषण आग लग गई थी। चार मंज‍िला इस ब‍िल्ड‍िंग के ग्राउंड पर शोरूम था और सेकेंडफ्लोर पर गोदाम था।

Major fire in Raymond showroom मलबे के ढेर में तब्दील हुआ आल‍ीशान रेमंड शोरूम

मलबे के ढेर में तब्दील हुआ आल‍ीशान रेमंड शोरूम

द‍िल्‍ली के शाहदरा के दुर्गापुरी इलाके में सोमवार को रेमंड केशोरूम में भीषण आग लग गई थी। चार मंज‍िला इस ब‍िल्ड‍िंग के ग्राउंड पर शोरूम था और सेकेंडफ्लोर पर गोदाम था। भवन के आख‍िरी दो फ्लोर पर शोरूम माल‍िक का पर‍िवार रहता था। इस
भीषण आग में 45 वर्षीय ज‍ितेंद्र उर्फ छोटू नाम के एक शख्‍स की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।द‍िल्‍ली पुल‍िस ने सोमवार को ही शव को जली हालात में बरामद किया था। इस आग की घटनाके बाद मंगलवार को आलिशान शोरूम की हालत एक खंडर और मलबे के ढेर से कम नहीं द‍िखाई दी।


भीषण आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हुए रेमेंड के शोरूम में महंगा कपड़ा था। ग्राउंडफ्लोर से लेकर सभी फ्लोर आग की चपेट में आ गए थे। आग लगने की घटना के बाद मंगलवार कोसुरक्षा के लिहाज से आसपास की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। दुर्गापुरी एक्‍सटेंशन 100 फुटारोड की मल्‍टीस्टोरी ब‍िल्‍ड‍िंग कुल 150 यार्ड में बनी थी, आग लगने की वजह से सभी फ्लोरअबखंडर में तब्दील हो गए हैं। 138 नंबर वाली इस शॉप के आसपास की दर्जनों दुकानें आज पूरी तरह से बंद रहीं। आसपास के दुकानदार भी घटना के बाद से खौफजदा हैं।


इस ब‍िल्‍ड‍िंग में जलकर खाक हुए सामान को न‍िकालने की कार्रवाई की गई।

भारी मात्रा में जला कपड़ा और कपड़े के थानों को बाहर न‍िकालकर सड़क पर रखा गया। उसको ट्रेक्‍टर ट्राली में भरकर मलबा साइट पर ले जाया गया। आसपास के लोगों का कहना है क‍ि शोरूम में सभी सामान ब्रांडेड था। प‍िछले द‍िनों ही एक फ्लोर पर रेडिमेड गारमेंट का काम भी शुरू क‍िया गया था, लेक‍िन अब इस आग में सब स्‍वाह हो गया है। गोदाम में माल भरा था। वह सब अब जलकर खाक हो चुका है।जानकारी के अनुसार, आग की घटना के बाद ब‍िल्‍ड‍िंग की स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी को भी नुकसान हुआ है। अभी आसपास रहने वाले लोगों को भी स्‍थानीय पुल‍िस और प्रशासन की ओर से सतर्करहने को कहा गया है। मंगलवार को पूरी ब‍िल्‍ड‍िंग में जल सामान को बाहर न‍िकालने का कामक‍िया गया है।

इस बीच देखा जाए तो इस रोड पर कई नामचीन कंपन‍ियों की बड़े-बड़े शोरूम खुलेहैं। सड़क के काफी चौड़ा होने की वजह से दमकल की गाड़‍ियों के पहुंचने में कोई परेशानी नहीं थी,ज‍िससे की आग को एक ब‍िल्‍ड‍िंग से दूसरी जगह नहीं फैलने द‍िया गया।