खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

 *डिबाई के गालिबपुर गांव का मामला

खेत पर काम करते समय करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

 *डिबाई के गालिबपुर गांव का मामल*

अमन त्यागी (बुलंदशहर) डिबाई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गालिबपुर में खेत पर कार्य कर रही एक महिला की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गांव गालिबपुर निवासी सावित्री पत्नी चंद्रपाल 55 वर्ष अपने खेत पर पानी लगाने के लिए पाइप बिछा रही थी। आरोप है कि पड़ोस के खेत में आवारा पशुओं को रोकने के लिए लगाए गए झटका तार में करंट की चपेट में आकर महिला सावित्री की मौत हो गई। मृतक महिला का पुत्र हरेंद्र एवं भतीजा वीरेंद्र ने पड़ोसी खेत मालिक पर झटका तार में बिजली का तार लगाने का आरोप लगाया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रण सिंह ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

*आवारा पशुओं को रोकने के लिए लगाई जा रही करंट वाली तार*

किसान आवारा पशुओं को खेत में घुसने से रोकने के लिए तार लगा रहे हैं। साथ ही उनमें करंट छोड़ा जा रहा है। जिसकी चपेट में आने से पूर्व में कई बेजुबानों की मौत हो चुकी है। महिला किसान की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। परिजनों ने पड़ोसी खेत मालिक पर आरोप लगाया है।