Noida सेक्टर-12 छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में टीचर समेत चार लोग को गिरफ्तार

यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने स्कूल की हेड मिस्ट्रेस और क्लास टीचर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर मामले को दबाने और आरोपी को फरार कराने का आरोप है।

Noida सेक्टर-12 छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में  टीचर समेत चार लोग को गिरफ्तार

Noida सेक्टर-12 छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने स्कूल की हेड मिस्ट्रेस और क्लास टीचर समेत चार लोग को गिरफ्तार 

नोएडा के सेक्टर-12 स्थित एक निजी स्कूल में छह साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस ने स्कूल की हेड मिस्ट्रेस और क्लास टीचर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर मामले को दबाने और आरोपी को फरार कराने का आरोप है। फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीमों का गठन किया है। 


इस स्कूल में छह साल की एक बच्ची पढ़ती है। स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने 3 सितंबर को बच्ची के साथ छेड़छाड़ की थी। आरोप है कि इस घटना को छोटा समझ कर स्कूल टीम ने दबा दिया। बच्ची ने घर जाकर पूरी बात परिजनों से बताई। परिजन स्कूल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया गया कि आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बच्ची के परिजनों ने सेक्टर 24 थाने में पहुंचकर पुलिस से पूछा तो वहां किसी की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया गया। पुलिस ने घटना की जानकारी न होने की बात कही।

तब परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत सेक्टर-24 थाने में दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले में तीन टीम गठित कर जांच शुरू कर दी।

Read this also:-बहराइच‌ प्राथमिक विद्यालय के सामने एचटी लाइन टूटकर गिरि