पंपहाउस में भरे पानी में उतरे करंट से झुलसकर सुरक्षाकर्मी की मौत

गाजियाबाद, 24 जून (। क्रासिग रिपब्लिक स्थित दिव्यांश फेबियो सोसायटी के पंप हाउस में भरे पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई।

पंपहाउस में भरे पानी में उतरे करंट से झुलसकर सुरक्षाकर्मी की मौत

गाजियाबाद, 24 जून । क्रासिग रिपब्लिक स्थित दिव्यांश फेबियो सोसायटी के पंप हाउस में भरे पानी में
उतरे करंट की चपेट में आने से सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार तड़के छह बजे हुआ। सुरक्षाकर्मी पंप


चालू करने गए थे। जानकारी मिलते ही निवासियों ने हंगामा किया, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को
पोस्टमार्टम के लिए भेजकर बिल्डर और सिक्योरिटी एजेंसी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


एसएचओ विजयनगर योगेंद्र मलिक ने बताया कि एटा के बागवाला के मूल निवासी सुनील यादव सोसायटी में
तैनात थे। पत्नी सीमा दो बेटों व दो बेटियों के साथ गांव में रहती हैं। पंप चालू करने का जिम्मा सुरक्षाकर्मियों का


ही है। बृहस्पतिवार को रात की शिफ्ट में कार्यरत सुनील सुबह छह बजे पंप चालू करने गए, लेकिन काफी देर तक
नहीं लौटे। सहकर्मी प्रवीन ने बताया कि वह सुनील को देखने पहुंचे तो पंप हाउस में पानी भरा था। उन्होंने


सावधानी से पानी में पैर रखा ही था कि जोर का करंट लगा। गनीमत थी कि वह पानी के बाहर गिरे। बिजली
कटवाकर कमरे में अंदर देखा तो सुनील पानी में अचेत पड़े थे।

उन्हें अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया
गया।

सुनील के भतीजे विपिन का कहना है कि सुरक्षाकर्मी का काम निगरानी का होता है न कि पंप चलाना। चाचा की
मौत में बिल्डर के साथ सिक्योरिटी एजेंसी की लापरवाही भी शामिल है। एसएचओ योगेंद्र मलिक ने बताया कि


विपिन की शिकायत पर बिल्डर, मेंटेनेंस कंपनी और सिक्योरिटी एजेंसी के संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया
है। शिकायत में आरोपितों के नाम नहीं हैं, विवेचना में नाम खोलकर पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई
करेंगे।