SDM ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

पशु डॉक्टर गौशाला में गोवंशों का नियमित करें चेकअप तथा बीमार गोवंशो को कराएं दवा उपलब्ध: एसडीएम दीपक कुमार पाल

SDM ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

SDM ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण

बुलंदशहर सोमवार को पहासू ब्लॉक क्षेत्र के गांव बनैल में शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल अचानक गौशाला का निरीक्षण करनेपहुंचे जहां पर उन्होंने गौशाला में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का लिया जाएगा गौशाला में गंदगी देखकर एसडीएम ने लगाई फटकार वहीं खुले में भूसा रखा हुआ पाया गया। जिसको टीन शेड में अंदर रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा गोवंशों को हरा चारा तथा चोकर समय-समय पर देने के लिए कहा गया है वहीं पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचे जिन्होंने गोवंश की जांच की वहीं एसडीएम ने पशु डॉक्टर को निर्देश दिए हैं

कि समय-समय पर पशुओं की नियमित समय से जांच करें  बीमार पशुओं को दवा देकर उनकी देखभाल करें।